गांव बांईकलां निवासी डेंगू पीड़ित एक महिला की 1 दिसंबर की रात जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर पाकर पहुंचे मायके वालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव बांईकलां निवासी नईमुद्दीन का निकाह 10 वर्ष पहले जनपद गाजियाबाद के लोनी निवासी खलील की बेटी गुलफ्सां के साथ हुआ था। परिजन ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से गुलफ्सां को बुखार आ रहा था। कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने पर भी सुधार न होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए थे। वहां इलाज के दौरान 1 दिसंबर की रात निधन हो गया। इस पर वह शव लेकर गांव चले आए।
वहीं मृतका के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। सीओ महेश कुमार ने बताया कि ससुराल वालों ने बताया कि महिला डेंगू से पीड़ित थी। वहीं मायके वाले हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर . की कार्रवाई की जाएगी।
गांव बांईकलां निवासी डेंगू पीड़ित एक महिला की 1 दिसंबर की रात जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर पाकर पहुंचे मायके वालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव बांईकलां निवासी नईमुद्दीन का निकाह 10 वर्ष पहले जनपद गाजियाबाद के लोनी निवासी खलील की बेटी गुलफ्सां के साथ हुआ था। परिजन ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से गुलफ्सां को बुखार आ रहा था। कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने पर भी सुधार न होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए थे। वहां इलाज के दौरान 1 दिसंबर की रात निधन हो गया। इस पर वह शव लेकर गांव चले आए।
वहीं मृतका के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। सीओ महेश कुमार ने बताया कि ससुराल वालों ने बताया कि महिला डेंगू से पीड़ित थी। वहीं मायके वाले हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर . की कार्रवाई की जाएगी।
Delhi: Congratulations on Atishi on turning into the Chief of Opposition within the Meeting, AAP will play the function of accountable and energetic opposition- Manish Sisodia
1 minute ago
Breaking .: गाजियाबाद में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया
4 minutes ago
National-नदी है या कांच! शीशे की तरह चमकता है पानी, हवा में तैरते हुए दिखती है नाव – #INA
6 minutes ago
खबर बाजार -Market This Week: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड; GDP डेटा, ऑटो सेल्स, ट्रंप टैरिफ समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय – #INA
16 minutes ago
World War 3: ईरान ने तेल अवीव बर्बाद करने की धमकी, कहा- इजरायल के खिलाफ शुरू होगा Operation True Promise 3
16 minutes ago
Tach – 108MP OIS camera and 120hz amoled display phone Infinix Note 40 5G price cut on flipkart | 108MP OIS कैमरा और 120hz रिफ्रेश वाले इस फोन पर आया बंपर डिस्काउंट, मिल रही 36% की छूट | Hindi news, tech news