Women T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को हराने के बाद भी टीम इंडिया पर खतरा, इस वजह से सेमीफाइनल से हो सकती है बाहर! #INA

Team India Semifinal Qualification Scinario For T20 World Cup 2024: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दी और 6 विकेट से जीत अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में ये भारत की पहली जीत रही. हालांकि, इस शानदार जीत के बाद भी टीम इंडिया पर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जिसकी वजह नेट रन रेट है. 

पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेला. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पाक टीम 20 ओवर में 105/8 रन का स्कोर ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.

टीम इंडिया का नेट रन रेट है खराब

भारत के लिए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरआत अच्छी नहीं रही थी. अपने पहले मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे ना केवल टीम 2 अंक हासिल करने से चूकी बल्कि बड़े मार्जिन से हारने के कारण उसका नेट रन रेट भी काफी खराब हो गया है, जिसका खामियाजा उन्हें आगे भुगतना पड़ सकता है.

भारत पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में हार और एक में हार मिली है. अंक तालिका में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2 अंक और -1.217 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. वैसे तो पाकिस्तान पर मिली जीत टीम इंडिया के लिए काफी खास है.

लेकिन, अगर भारत पाकिस्तान के दिए लक्ष्य को जल्दी हासिल कर लेती, तो उनका रन रेट सुधर जाता. अब चूंकि, भारत का नेट रन रेट खराब है, तो बचे हुए बाकी सभी मैच जीतने के अलावा, टीम इंडिया को दूसरे टीमों के मैचों के परिणाम पर भी ध्यान देना होगा. बता दें, टीम इंडिया का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ खेलना है.

ये भी पढ़ें: Najmul Hossain Shanto: ‘हमारे पास कोई स्ट्रैटजी ही नहीं…’, हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल ने दिया बड़ा बयान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science