यूपी- महाकुंभ में मिलेंगी वर्ल्ड क्लास फेसिलिटीज, 5 स्टार लेवल के टेंट… जानें क्या होगा किराया – INA

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इन तैयारियों में अब श्रद्धालुओं को टेंट सिटी के अंदर ही 5 स्टार लेवल की सुविधाएं भी मिल जाएंगी. जी हां, राज्य पर्यटन विकास निगम लि. महाकुंभ के लिए जो टेंट सिटी बना रही है उसमें तीन अलग-अलग कैटेगरी वाली टेंट बनाए जा रहे हैं. जिसे श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है. अलग-अलग तरह के टेंट का किराया 1500 से लेकर 35000 तक होगा.

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लि. 6 पार्टनरों के साथ मिलकर अरैल में टेंट सिटी स्थापित करने जा रही है जिसमें महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को 5 स्टार होटल की तरह ही सारी सुविधाएं मिलेंगी. इस यहां पर तीन अलग-अलग कैटेगरी के टेंट बनाए जा रहे हैं जिसमें विला, महाराजा, स्विस कॉटेज को शामिल किया गया है. इनके अलावा डॉर्मेटरी वाले टेंट भी बनाए जा रहे हैं जिनका किराया मिनिमम होगा.

यूपीएसटीडीसी के 6 पार्टनर जो खास टेंटसिटी बनाने में मदद कर रहे हैं उनमें आगमन, कुंभ कैंप इंडिया, ऋषिकुल कुंभ कॉटेज, कुंभ विलेज, कुंभ कैनवस और एरा शामिल हैं. इस टेंट सिटी की खास बात ये है कि यहां पर वर्ल्ड क्लास लेवल की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. यहां का किराया भी प्रतिदिन के हिसाब से तय किया गया है जो कि 1500 से लेकर 3500 तक होगा साथ ही अतिरिक्त व्यक्ति के साथ रुकने पर 4-8 हजार रुपये तक ज्यादा देने होंगे.

75 देशों के 45 करोड़ विजिटर्स

यूपीएसटीडीसी जो टेंट सिटी बना रही है उसे खासतौर पर विदेशी मेहमानों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. अंदेशा है कि महाकुंभ 2025 में 75 देशों के 45 करोड़ से ज्यादा विजिटर्स आ सकते हैं. इसलिए वर्ल्ड क्लास लेवल की फेसिलिटीज को ध्यान में रखते हुए इन्हें तैयार किया गया है. इस टेंट सिटी का संचालन 1 जनवरी से लेकर 5 मार्च तक किया जाएगा. इन्हें यूपीएसटीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर महाकुंभ एप के जरिए बुक किया जा सकता है.

ये होंगी सुविधाएं

इस टेंट सिटी में विला टेंट्स 900 स्क्वेयर फीट, सुपर डीलक्स टेंट करीब 500 स्क्वेयर फीट, डीलक्स ब्लॉक्स 250 से 400 स्क्वेयर फीट क्षेत्र में बनेंगे. इनमें एसी, डबल बेड, मेट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्सटिंगुइशर्स, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट,वाई फाई, कॉमन और डाइनिंग एरिया होंगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News