दुनियां – वानुआतु में तबाही… 7.3 के भूकंप से जीडीपी को झटका, यूएस और फ्रांस एंबेसी बिल्डिंग्स भी हुईं तहस-नहस – #INA

दक्षिण प्रशांत महासागर में एक द्वीप देश वानुआतु में मंगलवार को भयंकर भूकंप आया. वानुआतु की राजधानी पोर्ट विला में आए इस भूकंप ने इतनी तबाही मचा दी कि भूकंप से कई इमारतों के साथ साथ यूएस, यूके और फ्रांस की एंबेसी बिल्डिंग्स भी तबाह हो गईं. वहीं भूकंप के बाद आई लैंडस्लाइड ने भी जमकर तबाही मचाई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र वानुआतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से लगभग 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था.
भूकंप की तीव्रता 7.3 मैग्नीट्यूड आंकी गई है. इस भूकंप से वहां के सभी नेटवर्क भी ठप हो गए हैं. वहीं यूएसजीएस ने भूकंप के लिए ‘येलो पेजर’ अलर्ट जारी किया है. ये एजेंसी देश के आर्थिक नुकसान के संभावित आंकड़े को बताती है. इसके अनुसार, भूकंप से वानुआतु के जीडीपी का 1 से 10% नुकसान होने का अनुमान लगाया है. इस भूकंप को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें साफ तौर पर देश में हुई तबाही को देखा जा सकता है.
एंबेसी बिल्डिंग्स भी हुईं धाराशायी
भूकंप से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और न्यूजीलैंड के दूतावासों को भी भारी नुकसान हुआ है. पापुआ न्यू गिनी में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि पोर्ट विला में अमेरिकी दूतावास को काभी नुकसान पहुंचा है और इसे अगली किसी सूचना तक बंद कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के हाई कमीशन की इमारत, जहां यूएस, फ्रेंच और ब्रिटिश एंबेसी भी हैं, वो भी इस भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इस भूकंप से इनकी नेटवर्क सेवाएं भी ठप हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन ने भी इसकी जानकारी दी है.

A 7.3 magnitude #earthquake has struck #Vanuatu . .s show heavy damage to a building housing #USA , #UK , and #French embassies. #Pacific #SeismicActivity #earthquake #embassy #News #ViratKohli #video pic.twitter.com/rstUBNwUJe
— Ali Shunnaq ★彡 𝒜𝓁𝒾 彡★ (@schunnaq) December 17, 2024

सुनामी की चेतावनी वापस ली गई
भूकंप के तुरंत बाद USGS ने वानुआतु और अन्य प्रशांत देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी. लहरों के 0.3 से 1 मीटर तक ऊंची होने की संभावना जताई गई थी. हालांकि, बाद में यह चेतावनी वापस ले ली गई. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनके तटीय क्षेत्रों को किसी सुनामी खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा.
राहत कार्यों में हो रही कठिनाई
वानुआतु , जहां करीब 3,30,000 लोग रहते हैं और जो अपने निचले भौगोलिक स्वरूप के कारण प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है, अब राहत और बचाव कार्यों की चुनौतियों का सामना कर रहा है. भूकंप के कारण नेटवर्क सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे बचाव कार्यों में कठिनाई हो रही है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस भूकंप को लेकर कई वीडियो वायरल हैं. जिनमें साफ तौर पर कारों को गैराज में हिलते हुए देखा गया, जबकि बाकी तस्वीरों में राजनयिक मिशनों और इमारतों का हुआ नुकसान भी देखा जा सकता है.

CCTV footage of 7.4 Earthquake in Port Vila, Vanuatu
December 17, 2024 #earthquake #Vanuatu #terremoto #sismo pic.twitter.com/0MJWyhepga
— Disasters Daily (@DisastersAndI) December 17, 2024

कई इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और कुछ हिस्से गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. एक वीडियो में तो भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक इमारत के ढहने से कई वाहन और लोग कुचले गए.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News