दुनियां – अचानक यूक्रेन दौरे पर पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, रूस के खिलाफ बड़ी मदद का ऐलान – #INA

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने अचानक यूक्रेन दौरे पर कीव पहुंचकर सबको चौंका दिया है. बताया जा रहा है उनका यह दौरा पहले से सुनियोजित नहीं था और न ही इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर अपने दौरे की जानकारी दी.
शोल्ज ने कीव पहुंचने से पहले ही यूक्रेन को 650 मिलियन यूरो की सैन्य मदद का वादा किया है. सोमवार को उन्होंने अपने दौरे की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा है कि यूक्रेन को यह सैन्य मदद इसी महीने के अंत तक मिल जाएगी. शोल्ज का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका में ट्रंप सरकार की वापसी हो रही है और उन्होंने इस जंग को एक दिन में खत्म करवाने का वादा किया है.
यूक्रेन की 20% जमीन पर रूस का कब्जा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना यूक्रेन में तेज़ी से आगे बढ़ रही है और इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने नाटो से सुरक्षा गारंटी की मांग की है जिससे वह रूसी आक्रमण से देश की रक्षा कर सकें. दरअसल एक ओर यूक्रेन अपनी क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर रूसी सेना ने यूक्रेन के करीब 20 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है.
जर्मनी पर भरोसा कर सकता है यूक्रेन- शोल्ज
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से जर्मन चांसलर का यह दूसरा कीव दौरा है. शोल्ज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘मैं आज ट्रेन के जरिए कीव पहुंचा हूं, एक ऐसा देश जो एक हजार दिनों से रूस के आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा कर रहा है. मैं यहां जमीनी स्तर पर यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यूरोप में जर्मनी, यूक्रेन का सबसे मजबूत समर्थक है और रहेगा. यूक्रेन, जर्मनी पर भरोसा कर सकता है, हम कहते हैं वो करते हैं और जो करते हैं वहीं कहते हैं.’

Die Ukraine kann sich auf uns verlassen. Wir sagen, was wir tun. Und wir tun, was wir sagen.
Um das erneut deutlich zu machen, bin ich heute Nacht nach Kyjiw gereist: mit dem Zug durch ein Land, das sich seit über 1000 Tagen gegen den russischen Angriffskrieg verteidigt. pic.twitter.com/sAcTtkTPW3
— Bundeskanzler Olaf Scholz (@Bundeskanzler) December 2, 2024

जेलेंस्की ने की थी शोल्ज की आलोचना
कुछ दिनों पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जर्मनी चांसलर की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने इस जंग की शुरुआत के बाद पहली बार रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की थी. जेलेंस्की ने ओलाफ शोल्ज के इस कदम को ‘पैंडोरा बॉक्स’ को खोलने जैसा बताया था और कहा था कि इससे रूस को अलग-थलग करने के वैश्विक प्रयास कमजोर होंगे.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News