Iran Hijab Controversy: ईरान में सिंगर ने बिना हिजाब पहने वीडियो यूट्यूब पर डाला, तो मिली चौंकाने वाली सजा
ईरान में गायिका परस्तू अहमदी को हिजाब कानून उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने यूट्यूब पर बिना हिजाब के गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया था। उनके साथ बैंड के दो सदस्य भी हिरासत में हैं।
HighLights
परस्तू अहमदी को गिरफ्तार किया
हिजाब कानून का चलते गिरफ्तारी।
वीडियो में बिना हिजाब के गाया था।
एजेंसी, ईरान। ईरान में 27 साल की गायिका परस्तू अहमदी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ बैंड के दो सदस्य सोहेल फगीह नासिरी और अहसान बेराघदार भी हिरासत में हैं। गायिका ने कॉन्सर्ट के समय हिजाब नहीं पहना था। ईरान में हिजाब से पहनने से जुड़े कानून को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। इसका उल्लघंन करने वाली हर महिला से कड़ाई से निपटा जा रहा है।
मामला ईरान के उत्तरी प्रांत मजंदरान के सारी शहर का है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी वकील ने जानकारी दी कि परस्तू अहमदी ने यूट्यूब चैनल पर अपना गाना गाते हुए वीडियो जारी किया था। इसमें वह बिना आस्तीन और कॉलर के लंबी ड्रेस पहनी हुई थीं। इसमें उन्होंने हिजाब नहीं पहना था। यह ईरान के कानून का उल्लघंन था।
वीडियो के वायरल होने के बाद न्यायपालिका ने परस्तू अहमदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद 14 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ वीडियो में दिख रहे दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।
A historic concert by the forbidden voice of an Iranian woman took place inside Iran, a country where women are jailed simply for singing. Thousands of Iranians watched it live on YouTube, celebrating the bravery of this extraordinary woman.
परस्तू अहमदी एक सिंगर हैं। उन्होंने एक ईरानी गाना गाया था, जिसके बोल थे कि मैं परस्तू हूं, जो अपने चाहने वालों के लिए गाना चाहती। मैं उस अपने प्यारे देश में गाना चाहती हूं। यह मेरा अधिकार है। इसको मैं अनदेखा नहीं कर सकती हूं।
ईरान में हिजाब से जुड़ा विवाद
ईरान 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद हिजाब को लेकर कानून बनाए थे, इनका अब कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसके खिलाफ 2022 में विरोध प्रदर्शन किए गए थे, जिसमें काफी हिंसा हुई थी। इसी साल नवंबर में तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक छात्रा ने अपने सारे कपड़े उतार दिए थे। वह सिर्फ अंडर गार्मेंट में घूम रही थी। उसको तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उसका पता नहीं चला।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.