World News: चीन का लड़ाकू विमान J-15 हुआ क्रैश… ताइवान सीमा के पास हुआ हादसा – INA NEWS

चीन का एक लड़ाकू विमान J-15 प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना से हड़कंप मच गया. ये हादसा ताइवान की सीमा के पास हुआ. हालांकि हालांकि पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित बचने में सफल रहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से विमान ने उड़ान भरी और कुछ देर ही देर पर वो हादसे का शिकार हो गया.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक यह दुर्घटना चीन के सुदूर दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के एक कस्बे के पास हुई, जहां अनेक वायुसेना और नौसेना अड्डे, रडार स्टेशन और अन्य सैन्य अवसंरचनाएं स्थापित हैं. इस सैन्य अवसंरचना का उद्देश्य विशाल, रणनीतिक दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को पुष्ट करना है.
3月15日13时30分许,南部战区海军1架歼-15战斗机在进行训练时失事,坠毁于海南省临高县加来镇附近空地,飞行员成功跳伞,未造成地面附带损伤。 pic.twitter.com/AB8koNTkcC
— DS北风(风哥) (@WenJian0922) March 15, 2025
पैराशूट के जरिए विमान से सुरक्षित निकला पायलट
वहीं इस दुर्घटना के कारण जमीन पर कोई महत्वपूर्ण क्षति या हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के समय मौके पर भारी भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पायलट को बचाने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही वो पैराशूट के जरिए विमान से बाहर कूद गया. यह दुर्घटना एक नियमित ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान हुई. नौसेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक दक्षिणी थिएटर कमांड का जेट विमान दोपहर में हैनान के दक्षिणी द्वीप पर जियालाई शहर के पास एक खुले स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे की वजह स्पष्ट नहीं
फिलहाल हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. इस बीच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कहा कि वह घटना के बाद की स्थिति से निपटने के लिए बलों का आयोजन कर रही है, साथ ही कहा कि वह इसके कारणों की जांच करेगी. माना जा रहा है कि टेक्निकल फेल्योर या ऑपरेशनल एरर की वजह से यह हादसा हुआ हो. J-15 को रूस के Sukhoi Su-33 से प्रेरित माना जाता है और इसे चीन के शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने विकसित किया है. J-15 एक ट्विन-इंजन, ऑल-वेदर मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवल एयर फोर्स द्वारा संचालित किया जाता है.
चीन का लड़ाकू विमान J-15 हुआ क्रैश… ताइवान सीमा के पास हुआ हादसा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,