World News: 16 मौतें-56000 एकड़ जमीन खाक, कैलिफोर्निया में आग का तांडव जारी, ऐसे हैं ताजा हालात – INA NEWS
अमेरिका में इस समय आग का तांडव देखने को मिल रहा है, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग आज तक बुझ नहीं पाई है. कैलिफोर्निया के गवर्नर ने बताया कि ये इतिहास की सबसे बड़ी आग है. इस आग में अमेरिका का अरबों डॉलरों का नुकसान हुआ है. 1 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है तो वहीं कई फिल्मी सितारों और नेताओं के घर भी इस आग में जलकर खाक हो चुके हैं. जिसमें 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कई लोगों के लापता होने की आशंका है.
इस आग ने 56 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है. अधिकारियों को डर है कि ये आग जल्द नहीं बुझाई गई, तो बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.
इस आग पर काबू पाने के लिए बीते मंगलवार से कोशिश की जा रही हैं, हवाएं तेज होने के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. अमेरिका युद्ध स्तर पर इस आग को बुझाने में जुटी हुई है, क्योंकि इस आग ने कई शहरों को पूरी तरह उजाड़ दिया है.
1,600 अग्निशमन उपकरणों और 71 हेलीकॉप्टर तैनात
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि राज्य के इतिहास में सबसे भीषण आग है. इस आग को बुझाने के लिए मेक्सिको भी साथ आया है. आग बुझाने के लिए लगभग 1,600 अग्निशमन उपकरणों और 71 हेलीकॉप्टरों के साथ 14,000 फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है.
TODAY: California is deploying resources from across the state, the nation, and neighboring countries to battle the Los Angeles fires.
14,000+ Personnel
1,680 @TheCalGuard Members
1,668 Fire Engines, Water Tenders, & Dozers
71 Helicopters pic.twitter.com/vuqSwKy5jj— Governor Newsom (@CAgovernor) January 12, 2025
आग की मौजूदा स्थिति क्या है?
यह आग लगातार बढ़ती जा रही है. पालिसैड्स जंगल की आग लॉस एंजिल्स में सैन फर्नांडो घाटी तक पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ रही आग को देखते हुए एनकिनो और ब्रेंटवुड में सुरक्षित स्थानों पर जाने का ऐलान किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार पैलिसेड्स आग पर 11 प्रतिशत काबू पा लिया गया है. ईटन में लगी आग पर 15 प्रतिशत काबू पा लिया गया है, केनेथ आग पर अब 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया है, और हर्स्ट आग पर 76 प्रतिशत काबू पा लिया गया है. बाकी जगहों लगी आग को बुझाने के लिए फायर फाइटर्स लगे हुए हैं.
अब तक अमेरिका को कितना नुकसान?
आग की सही जानकारी के लॉन्च हुई वेबसाइट
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने जंगल की आग से संबंधित गलत सूचना और दुष्प्रचार से निपटने के लिए एक नई वेबसाइट, CaliforniaFireFacts.com लॉन्च की है. वेबसाइट का उद्देश्य ऑनलाइन और राजनीतिक नेताओं की तरफ से फैलाई गई झूठी जानकारियों का मुकाबला करना है. इसके साथ ही आग का सही अपडेट क्या है, इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
16 मौतें-56000 एकड़ जमीन खाक, कैलिफोर्निया में आग का तांडव जारी, ऐसे हैं ताजा हालात
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,