World News: जर्मनी: क्रिसमस मार्केट में हुए हादसे में 7 भारतीय भी हुए घायल – #INA
जर्मनी के मैगडेबर्ग में शुक्रवार को क्रिसमस मार्केट में सामने आए दिल दहला देने वाले हादसे का 7 भारतीय भी शिकार हुए. क्रिसमस मार्केट में एक कार लोगों की खचाखच भीड़ से भरी मार्केट में घुस आई और इस कार ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 7 भारतीय नागरिक भी घायल हुए. हालांकि, 3 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई और 80 से ज्यादा घायल हो गए हैं.
इस हादसे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, हम (भारत) जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में भयानक और संवेदनहीन हमले की निंदा करते हैं.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, कई लोगों की इस हादसे में मौत हुई हैं और कई घायल हो गए हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं. हमारा मिशन घायल भारतीयों और उनके परिवारों के संपर्क में बने रहना है और हर संभव सहायता उन तक पहुंचाना है.
Press release: India condemns attack in Magdeburg, Germanyhttps://t.co/3nA9nNmPVm pic.twitter.com/8ZIW0GHnCm
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 21, 2024
कैसे हुआ हादसा?
क्रिसमस काफी करीब है और जर्मनी समेत कई देशों में क्रिसमस की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. लोग शुक्रवार की शाम शॉपिंग कर रहे थे. उसी समय एक काले रंग की BMW तेज रफ्तार के साथ सीधे बाजार में घुस गई और जो सामने आया उसको कुचलती चली गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और जैसे-जैसे गाड़ी आगे बढ़ती चली गई सड़क पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
कौन था आरोपी?
एक्सीडेंट करने वाले शख्स का नाम तालेब अल-अब्दुलमोहसेन बताया जा रहा है. तालेब सऊदी का नागरिक है, जिसकी उम्र 50 साल है. वह पेशे से एक डॉक्टर है. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी आया था और उसे 2016 में रिफ्यूजी स्टेटस मिला था. आरोपी स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला है, जिस कार से ये घटना हुई है वे म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराए की कार थी.
जर्मनी: क्रिसमस मार्केट में हुए हादसे में 7 भारतीय भी हुए घायल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,