World News: साउथ अमेरिका में 7.4 के भूकंप का कहर… चिली से लेकर आर्जेंटीना तक डोल गई धरती, सुनामी के अलर्ट से हड़कंप – INA NEWS

दक्षिण अमेरिका एक बार फिर भूकंप के सामने कांप उठा जब शुक्रवार को चिली और आर्जेंटीना के सुदूर दक्षिणी इलाके में तेज़ भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई और इसका केंद्र आर्जेंटीना के उशुआइया शहर से 219 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित ड्रेक पैसेज में था. इस भूकंप के बाद लगातार झटके महसूस किए गए और सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई.
चिली और आर्जेंटीना के तटीय इलाकों में अधिकारियों ने तुरंत हाई अलर्ट घोषित किया. खासतौर पर चिली के मगल्लानेस क्षेत्र के लिए राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने समुद्री तट खाली करने के आदेश दिए. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘हम मगल्लानेस क्षेत्र के पूरे समुद्री तट से लोगों को हटाने की अपील करते हैं. इस समय हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सतर्क रहें और अधिकारियों की बात मानें.’
Llamamos a evacuar borde costero en toda región de Magallanes. En estos momentos nuestro deber es prevenir y hacer caso a autoridades. COGRID regional y nacional están comenzando. Todos los recursos del Estado están a disposición. https://t.co/2qAA3TGEcN
— Gabriel Boric Font (@GabrielBoric) May 2, 2025
सिर्फ 10 किलोमीटर गहरा भूकंप
भूकंप की गहराई केवल 10 किलोमीटर थी, जो इसे सतह के काफी करीब बनाती है, और यही वजह है कि इसके प्रभाव बेहद तेज़ और व्यापक महसूस किए गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कई स्थानों पर लोगों को 30 मीटर से ऊंचे इलाकों की ओर जाने का निर्देश दिया गया. लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बाजारों, सड़कों, और तटीय इलाकों में भय का माहौल फैल गया.
सबसे प्रभावित इलाकों में से एक चिली का पोर्टो विलियम्स रहा, जहां से अब तक 1,100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. बचाव एजेंसियां और राहत दल सक्रिय हो चुके हैं. चिली की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रणाली (COGRID) पूरी क्षमता से काम कर रही है. राष्ट्रपति बोरिक ने कहा कि राज्य के सभी संसाधन लोगों की मदद के लिए तैनात हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…
साउथ अमेरिका में 7.4 के भूकंप का कहर… चिली से लेकर आर्जेंटीना तक डोल गई धरती, सुनामी के अलर्ट से हड़कंप
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,