World News: 90 फीसद गाजा हुआ जमींदोज! फिर भी नेतन्याहू रुकने को तैयार नहीं, समझौते पर कही ये बात – INA NEWS
18 महीने से जारी गाजा पर इजराइली बमबारी ने सब तबाह कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र प्रवास एजेंसी का कहना है कि गाजा में 90 फीसद से ज्यादा घर नष्ट हो गए. जिसका मतलब है कि गाजा में कोई जगह रहने लायक नहीं बची है. 15 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी खुले आसमान या फिर टेंटों में रहने के लिए मजबूर हैं. लेकिन इजराइल इतने पर भी रुकने को तैयार नहीं है. बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार शाम को सब्बाथ के आखिर में लोगों संबोधित करते हुए अपनी मंशा साफ की है.
एक असामान्य रिएक्शन देते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने कैदियों की अदला-बदली के किसी भी सौदे की संभावना से इनकार किया और घोषणा की कि वह हमास के खत्म होने और पूरी जीत हासिल होने तक जंग लड़ते रहेंगे. ताकि 7 अक्टूबर, 2023 को जो हुआ, उसे दोहराया न जा सके.
בתקופת השואה היינו כאבק שנפוץ לכל רוח, כחרס הנשבר.
ואילו היום — יש לנו כוח מגן עוצמתי שהעולם כולו מכבד. יש לנו מדינה. יש לנו צבא. יש לנו לוחמים ולוחמות מופלאים שחדורים רוח איתנה. זהו צבא של אריות. זהו צבא הניצחון. pic.twitter.com/b0PkarwICC
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) April 23, 2025
हमास पर लगाए गंभीर आरोप
इजराइल के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि हमास कोई सौदा नहीं चाहता है और यह वही है जो गाजा पट्टी से इजराइली सेना की वापसी की मांग करके रुकावट डाल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि अगर सेना वापस आती है, तो गाजा जाने का क्या मतलब होता.
नेतन्याहू के इस बयान को उन सभी प्रदर्शनों के दबाव के रूप में देखा जा रहा है, जो इजराइल से युद्ध विराम की बात कर रहे हैं. हमास द्वारा बंधकों की रिलीज की वीडियो के बाद नेतन्याहू पर डील करने का दबाव बढ़ गया है.
इजराइल की सीमाओं पर न हो दुश्मन के हथियार
इजराइल हमास ने नहीं बल्कि पड़ोस में लेबनान के गुट हिजबुल्लाह से हथियार छोड़ने की मांग कर रहा है, वहीं सीरिया में भी उसके हमले और कब्जा जारी है ताकि सुरक्षा के लिए बफर जोन बनाए रखा जाए. इसके अलावा इजराइल ने सिनाई क्षेत्र से मिस्र आर्मी के भी हटने का आह्वान किया है.
90 फीसद गाजा हुआ जमींदोज! फिर भी नेतन्याहू रुकने को तैयार नहीं, समझौते पर कही ये बात
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,