World News: मौत से कुछ पल पहले शख्स ने परिवार को लिखा संदेश, पूछा-आखिरी शब्द बोलू? – INA NEWS

दक्षिण कोरिया में हुए भयानक हादसे ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनो इंतजार कर रहे लोग, बस इंतजार ही करते रहे. मुआन में हुए जेजू एयर फ्लाइट क्रैश में 181 यात्रियों में से 176 की मौत पुष्टि हो गई है. एक यात्री के मैसेज के मुताबिक 181 लोगों को ले जा रहे विमान ने पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग का कोशिश की थी.
अपने परिवार के लोगों का इंतजार कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने विमान में सवार एक यात्री का आखिरी संदेश साझा किया है. जिसमें यात्री आखिरी शब्द कहने की बात कर रहा है.
यात्री का आखिरी मैसेज
सुबह 9 बजे दुर्घटना से ठीक पहले, उनके परिवार के सदस्य ने काकाओटॉक के जरिए से लिखा, “एक पक्षी विमान पंख से टकराया और हम उतर नहीं सकते.” जब उस व्यक्ति ने पूछा कि यह कब से हो रहा है, तो परिवार के सदस्य ने एक मिनट बाद जवाब दिया. “अभी-अभी, क्या मुझे अपने आखिरी शब्द कबने चाहिए?” फिर इसके बाद सदस्य का कोई जवाब नहीं आया.
– Muan, South Korea – A Jeju Air passenger plane veered off the runway and crashed into a fence during landing at Muan International Airport in South Jeolla Province on Sunday morning, according to police and firefighters.
The flight, which had originated from Bangkok, pic.twitter.com/IMCrIWqFVl
—
The Informant (@theinformant_x) December 29, 2024
कैसे हुआ हादसा?
दक्षिण कोरिया के अधिकारियों की ओर से जारी प्रेस ब्रीफ के मुताबिक कंट्रोल टावर ने सुबह 8:57 बजे चेतावनी जारी की. विमान के पायलट ने तुरंत सुबह 8:58 बजे मे डे अनाउंस किया (इमरजेंसी कोड) और सुबह 9 बजे लैंड करने की कोशिश की, लेकिन तीन मिनट बाद 9:03 बजे लैंडिंग गियर के बिना लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ब्रीफ में कहा गया है कि रनवे नंबर 1 पर लैंड करने के कुछ वक्त पहले ही एयरपोर्ट कंट्रोल टावर ने चेतावनी जारी की थी कि लैंडिंग के वक्त पक्षियों के टकराने का खतरा है.
मौत से कुछ पल पहले शख्स ने परिवार को लिखा संदेश, पूछा-आखिरी शब्द बोलू?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,