World News: सीरिया में पैगंबर के अपमान का ऑडियो वायरल होने से तनाव, 5 लोगों की मौत – INA NEWS

सीरिया में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक ऑडियो वायरल होने के बाद तनाव बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक सीरिया के दमिश्क के दक्षिण में स्थित जरामाना शहर में हुई झड़पों में पांच लोगों की मौत हो गई और दस से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दमिश्क से लेकर सीरिया के कई इलाकों में पैगंबर के अपमान पर गुस्सा है और लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. सीरियाई मीडिया ने बताया कि मंगलवार सुबह जरामाना पर मोर्टार से हमला किया गया, जिससे नागरिक घायल हो गए. साथ ही दमिश्क के दक्षिण में अशरफियत सहनाया के अल-कौस इलाके में भी इसी तरह की झड़पें की खबरे हैं.
There is a scary sectarian campaign going on in Syria against the Druze community. After accusing a Druze figure of insulting the Prophet, Sunni students at Homs University hunt down Druze students: “We will slaughter any Druze student we see on campus!” pic.twitter.com/dkTE2Hd0QR
— Jenan Moussa (@jenanmoussa) April 28, 2025
कैसे हुए झड़प?
सीरिया की राजधानी के एक उपनगर में मंगलवार की सुबह अल्पसंख्यक ड्रूज़ संप्रदाय के स्थानीय बंदूकधारियों और सरकार समर्थक लड़ाकों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए. ये लड़ाई सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद शुरू हुई जिसमें एक व्यक्ति इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद पर हमला कर रहा था. ऑडियो को ड्रूज़ मौलवी का बताया गया, जिसने बाद में इसमें शामिल होने से इनकार किया है. ड्रूज धार्मिक नेताओं के कई बयानों ने आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग की निंदा की गई है. इन निंदाओं के बावजूद, सशस्त्र समूहों ने राजधानी के दक्षिण में कई ड्रूज-बहुल क्षेत्रों पर हमले किए.
हमले की निंदा
ड्रूज बस्ती में सीरिया के नए नेता अल-शरा के लड़ाकों ने अभियान चलाया है. जरामाना के ड्रूज़ धार्मिक नेतृत्व ने एक बयान में सशस्त्र हमले” की निंदा की, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया और निवासियों को डराया गया. साथ ही कहा कि सीरियाई अधिकारी “इस घटना के लिए और किसी भी आगे की घटना या संकट के बिगड़ने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं.
सीरिया में पैगंबर के अपमान का ऑडियो वायरल होने से तनाव, 5 लोगों की मौत
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,