World News: चुनाव नतीजों के बीच कनाडा से भारत के लिए आई बुरी खबर, पंजाब के नेता की बेटी की मिली लाश – INA NEWS

कनाडा के आम चुनाव के मंगलवार को नतीजे आए हैं. जहां हर तरफ लिबरल पार्टी की जीत की खबरें चल रही थी इस बीच भारत के लिए कनाडा से एक बुरी खबर आई है. कनाडा में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि पिछले तीन दिनों से लापता 21 साल की भारतीय छात्रा ओटावा में अपने कॉलेज के पास एक समुद्र तट पर मृत पाई गई.
पंजाब के डेरा बस्सी से स्थानीय आप नेता की बेटी वंशिका 25 अप्रैल को लापता हो गई थी, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया और मंगलवार को उनका शव समुद्र किनारे से बरामद हुआ. भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा,”ओटावा में भारत की छात्रा सुश्री वंशिका की मृत्यु की सूचना पाकर हमें गहरा दुख हुआ है. मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच की जा रही है.” खबर के बाद से पंजाब समेत पूरे देश में शौक का महौल है.
We are deeply saddened to be informed of the death of Ms. Vanshika, student from India in Ottawa. The matter has been taken up with concerned authorities and the cause is under investigation as per local police. We are in close contact with the bereaved kin and local community https://t.co/7f4v8uGtuk
— India in Canada (@HCI_Ottawa) April 28, 2025
कैसे लापाता हुई वंशिका
वंशिका को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक वंशिका शुक्रवार 25 अप्रैल को रात 8-9 बजे के आसपास अपने घर से किराये का कमरा देखने के लिए निकली थी और तब से घर नहीं लौटी है.
Tragic News: Another Indian student, Vanshika, has been found dead in the Canadian capital. She was missing for the past 3-4 days. In the recent past, we have had several suspicious deaths of Indian students in Canada. We request everyone to be cautious and stay alert and safe. pic.twitter.com/DxQmL4X8D7
— Hindu Times Canada हिंदू टाइम्स कनाडा (@hindutimescan) April 28, 2025
ओटावा में हिंदू समुदाय द्वारा की गई अपील में कहा गया था, “वंशिका शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025 की शाम से लापता है. वह किराये का कमरा देखने के लिए रात 8-9 बजे के आसपास 7 मैजेस्टिक ड्राइव स्थित अपने घर से निकली थी. उसका फोन उस रात लगभग 11:40 बजे बंद है और वह अगले दिन एक महत्वपूर्ण परीक्षा भी नहीं दे पाई थी – जो उसके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत था. उसके परिवार और दोस्तों के ढूंढने के बाद भी उसके ठिकाने के बारे में कोई संपर्क या जानकारी नहीं मिल पाई है.”
चुनाव नतीजों के बीच कनाडा से भारत के लिए आई बुरी खबर, पंजाब के नेता की बेटी की मिली लाश
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,