World News: ब्राजील एयरपोर्ट पर ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर गिरी बिजली, यात्री ने बनाया वीडियो – INA NEWS

ब्राजील के साओ पाउलो एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान A350-1041 क्षतिग्रस्त हो गया. एक यात्री ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. शुक्रवार को जिस विमान से यात्री अपने घर जाने वाला था उसी विमान पर बिजली गिर गई. इस कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान पर बिजली गिर रही है, जबकि विमान गेट पर उड़ान भरने के लिए तैयार था. निरीक्षण के बाद विमान 6 घंटे की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यात्री बर्नहार्ड वार ने बताया कि एक भयानक तूफान आया जिसने भारी तबाही मचाई. इसकी वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिसमें उनकी फ्लाइट भी शामिल थी. वार ने इस घटना को बेहद डरावना बताया. एयरपोर्ट पर मौजूद सभी यात्री इसे देखकर सहम गए. वार ने बताया कि जब हम खिड़की से बाहर देख रहे थे, तो हम देख सकते थे कि एयरफील्ड के पास बिजली गिर रही है, इसलिए मैंने सोचा कि विमान से इसका वीडियो बना सकूं. तभी उनकी किस्मत ने साथ दिया, क्योंकि बिजली उनके ठीक सामने विमान पर गिरी.
Amazing video captures lightning striking a British Airways A350-1041 at Sao Paulo Guarulhos International Airport.
Following an inspection the aircraft continued to its destination with a 6 hour delay.
@bernaldinho79 pic.twitter.com/xNnTXmBCJ4
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) January 25, 20
lightning strikes british airways plane parked at brazil airport passenger captures video
ब्राजील एयरपोर्ट पर ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर गिरी बिजली, यात्री ने बनाया वीडियो
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,