World News: नेतन्याहू पर अपनों की धमकी भी बेअसर, हमास से सीजफायर डील कर बढ़ाया अपना ही सिरदर्द – INA NEWS
इजराइल और हमास के बीच 15 महीने से चली आ रही जंग पर विराम लग गया है. दोनों के बीच सीजफायर डील हो गई है. कतर की राजधानी दोहा में समझौते की घोषणा हुई. संघर्ष विराम समझौता रविवार से लागू होगा. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये डील तो कर ली है, लेकिन घर में ही उनके सामने कई चुनौतियों खड़ी हो गई हैं. दरअसल, नेतन्याहू ने अपने मंत्रियों की धमकी को दरकिनार कर हमास से डील की है.
इजराइल के पुलिस मंत्री इतामार बेन-गविर ने धमकी दी थी कि अगर नेतन्याहू युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमत होते हैं तो वह सरकार से इस्तीफा दे देंगे. बेन-गविर की तरह इजराइल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने भी धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर सीजफायर डील के बाद इजराइल की गाजा में वापसी नहीं होती है, तो मैं सरकार छोड़ दूंगा.
Itamar Ben-Gvir meminta sesama anggota Knesset sayap kanan, Menteri Keuangan Israel Bezalel Smotrich, untuk bergabung dengannya dalam menarik diri dari pemerintahan Netanyahu dalam upaya terakhir untuk menghalangi pemerintah Israel menyelesaikan kesepakatan gencatan senjata. pic.twitter.com/gaSsklVM7y
— Eddie Fisher (@EddieFisher_id) January 16, 2025
सरकार के मंत्री हुए नाराज
स्मोट्रिच ने बुधवार को कहा था कि जो डील सरकार के सामने पेश की जाएगी वह इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बुरा और खतरनाक दोनों है. उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं रहेंगे. हमारे भाइयों के खून की चीखें हमें पुकार रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में प्रधानमंत्री और मैंने इस मुद्दे पर गहन चर्चा की है. स्मोट्रिच ने बताया कि नेतन्याहू हमारी पार्टी की विस्तृत मांगों से पूरी तरह अवगत हैं और गेंद अब उनके पाले में है.”
हमास के साथ बंधक डील को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और स्मोट्रिच ने बुधवार को मुलाकात की है. स्मोट्रिच की रिलीजियस जायनिस्ट पार्टी किसी भी हालत में डील पर सहमत नहीं है, लेकिन उन्होंने अभी चुप रहने का निर्णय लिया है.
गिर सकती है नेतन्याहू की सरकार
समझौते के पहले चरण के दौरान बंधकों के बदले सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की जाएगी, जिनमें आजीवन कारावास की सजा काट रहे ‘आतंकवादी’ भी शामिल हैं. इजराइल के फार राइट नेता इसे इजराइल की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हैं. स्थाई सीजफायर के लिए हमास की मांग गाजा से IDF बलों की वापसी है और स्मोट्रिच, बेन-गविर जैसे मंत्री इजराइली की सुरक्षा के लिए गाजा में इजाइली सेना की मौजूदगी को जरूरी मानते हैं. अगर हमास की इन शर्तों पर ये सीजफायर होता है, तो इन नेताओं ने सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है.
नेतन्याहू पर अपनों की धमकी भी बेअसर, हमास से सीजफायर डील कर बढ़ाया अपना ही सिरदर्द
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,