World News: आसमान से लेकर जमीन तक… आंधी-तूफान से पाकिस्तान में आफत ही आफत, 13 की मौत-100 के करीब घायल – INA NEWS

पाकिस्तान में इस समय भारी बारिश के कारण हालात खराब बने हुए हैं. पंजाब प्रांत के कई इलाकों में हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के अनुसार अचानक हुए मौसम में बदलाव और बारिश के कारण अब तक 13 लोगों की मौत तो वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में भी तेज आंधी और बारिश के हालात रहने वाले हैं. खराब मौसम के कारण हवाई यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही बड़ा हादसा टल गया है.
पीडीएमए के महानिदेशक (डीजी) इरफान अली काठिया ने पंजाब के अलग-अलग जिलों में हवा और बारिश की खबरों के बीच पूरे प्रांत के डिप्टी कमिश्नरों और बचाव एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई इलाकों में हो रही बारिश के बाद डीएम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. आम जनता किसी भी हालात में 1129 कर सकती है. भारी बारिश के कारण कई रोड बंद हैं. पीडींएमए ने नागरिकों से अपील की है कि लोग बिजली के खंभों और लटकते हुए तारों से दूर रहें. इनमें करंट आ सकता है. आंधी-तूफान और बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों में न रहें. इसके साथ ही यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है.
हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित
कराची से लाहौर जा रही एक फ्लाइट के रनवे पर पहुंचते ही भयंकर तूफान का सामना करने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट एफएल 842 अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी और संपर्क टूट गया था. नए रनवे के साथ उड़ान भरने के दौरान तेज हवाएं और अशांति की वजह से विमान को नुकसान पहुंचा. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत पायलट को लैंडिंग रोकने और कराची लौटने का निर्देश दिया. खराब मौसम का असर 22 से ज्यादा उड़ानों पर पड़ा है. कई उड़ानें या तो रद्द कर दी गई हैं तो कई बहुत देरी से उड़ रही हैं.
बारिश के कारण भारी नुकसान
पीडीएम ने कहा कि कई जिलों में भारी बारिश और आंधी के कारण नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर बिजली के खंभे गिरे हैं. इसको देखते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
पाकिस्तान के मौसम विभाग विभाग ने रावलपिंडी, मरी, अटक, चकवाल, मंडी बहाउद्दीन, गुजरात, झेलम, गुजरांवाला, लाहौर, कसूर, सियालकोट, नरोवाल, फैसलाबाद, ओंकारा, टोबा टेक सिंह, झंग, खुशाब, सरगोधा और मियांवाली में बारिश की संभावना के साथ हवा और धूल भरी आंधी आज भी जारी रहेगी. इसमें कहा गया है कि मुल्तान, डेरा गाजी खान, बहावलपुर और बहावलनगर समेत दक्षिण पंजाब के इलाकों में बारिश होगी.
आसमान से लेकर जमीन तक… आंधी-तूफान से पाकिस्तान में आफत ही आफत, 13 की मौत-100 के करीब घायल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,