World News: हमास से युद्ध विराम के बीच US दौरे पर इजराइली PM, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात – INA NEWS

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. मंगलवार 4 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वो मुलाकात कर सकते हैं. रविवार 2 फरवरी को नेतन्याहू ने कहा कि वह ट्रंप के साथ होने वाली बैठक में गाजा पट्टी में हमास पर जीत, ईरान का मुकाबला करने और अरब देशों के साथ राजनयिक संबंध बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस में दोबारा एंट्री के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी.
इजराइल के पीएम का कहना है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस में उनसे मिलने वाले वह पहले विदेशी नेता हैं. उन्होंने कहा कि यह इजराइली-अमेरिकी गठबंधन की मजबूती का प्रमाण है साथ ही हमारी व्यक्तिगत मित्रता की मजबूती का भी प्रमाण है. यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब अमेरिकी और अरब मध्यस्थ गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग रोकने और बंधकों-कैदियों की अदला-बदली के लिए सोमवार से संघर्ष-विराम समझौते के अगले चरण पर सहमति कायम करने की कवायद शुरू करने वाले हैं. युद्ध विराम और बंधक समझौते की शर्तों के मुताबिक समझौते के दूसरे चरण के लिए वार्ता पहले चरण के 16वें दिन यानी आने वाले सोमवार से शुरू होनी चाहिए.
19 जनवरी से लागू हुआ था युद्ध विराम समझौता
वहीं पिछले महीने संघर्ष-विराम के प्रभावी होने के बाद गाजा पट्टी पर फिर से नियंत्रण हासिल करने वाले हमास गुट ने कहा है कि वह युद्ध की समाप्ति और इजराइली बलों की पूर्ण वापसी के बाद ही दूसरे चरण में मुक्त किए जाने वाले बंधकों को रिहा करेगा. 19 जनवरी से लागू गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत अब तक चार बार बंदियों की अदला-बदली की गई है. इस दौरान हमास ने इजरायली बंधकों को मुक्त किया है जिसके बदले में इजराइल ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया.
Im leaving for a very important meeting with @realDonaldTrump in Washington.
The fact that this would be President Trumps first meeting with a foreign leader since his inauguration is telling.
I think its a testimony to the strength of the Israeli-American alliance. Its pic.twitter.com/wWYrC7mYrF
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) February 2, 2025
नेतन्याहू पर फिर से युद्ध में उतरने का दबाव
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर उनके गठबंधन सहयोगी मार्च की शुरुआत में संघर्ष-विराम समझौते के पहले चरण की समाप्ति के बाद फिर से युद्ध में उतरने का दबाव बना रहे हैं. वहीं नेतन्याहू ने भी कहा है कि इजराइल अब भी हमास पर जीत और 7 अक्टूबर 2023 के हमलों के दौरान अगवा किए गए सभी बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्ध है.
इजराइल-हमास जंग को लेकर ट्रंप का रुख नहीं साफ
फिलहाल ये साफ नहीं है कि इजराइल-हमास जंग को लेकर ट्रंप का क्या रुख है. हालांकी वो इजराइल कट्टर समर्थक रहे हैं. लेकिन उन्होंने पश्चिम एशिया में युद्ध समाप्त करवाने का भरोसा दिलाया है और इजराइल-हमास के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने में मदद का श्रेय भी लिया है. इस समझौते के कारण गाजा पट्टी में चल रही लड़ाई फिलहाल रुक गई है. इस दौरान इजराइल से करीब 15 महीने पहले अगवा किए गए 18 बंधकों की रिहाई संभव हो पाई है, जिसके बदले में इजराइल ने सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा है.
ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर बात करेंगे नेतन्याहू
वहीं पीएम नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में शांति स्थापना के ट्रंप के आह्वान का समर्थन किया है. रविवार को वाशिंगटन रवाना होने से पहले जारी बयान में नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में हमास सहित अन्य चरमपंथी समूहों को ईरान के समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि वह ट्रंप के साथ हमास पर जीत, अपने सभी बंधकों की रिहाई और ईरान समर्थित आतंकवादी संगठनों से सभी मोर्चों पर निपटने पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि साथ मिलकर काम करके वो सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं, शांति का दायरा बढ़ा सकते हैं और ताकत के जरिए शांति का एक उल्लेखनीय युग हासिल कर सकते हैं.
संघर्ष-विराम समझौते के पहले चरण के तहत हमास को इजराइल के कुल 33 बंधकों को रिहा करना है, जिसके बदले में इजराइल करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. समझौते के तहत इजराइली सैनिक युद्ध ग्रस्त इलाके के ज्यादातर हिस्सों से पीछे हट गए हैं, जिससे हजारों विस्थापित फलस्तीनियों के लिए उत्तरी गाजा में अपने घरों की ओर लौटना संभव हो पाया है. वहीं युद्ध समाप्त करने और बाकी बचे करीब 60 बंधकों की रिहाई के लिए संघर्ष-विराम समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत सोमवार से शुरू होने वाली है. अगर अमेरिका, कतर और मिस्र इजराइल और हमास के बीच समझौता कराने में नाकाम रहते हैं, तो मार्च की शुरुआत में युद्ध फिर से शुरू हो जाएगा.
हमास से युद्ध विराम के बीच US दौरे पर इजराइली PM, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,