World News: यमन के हूती विद्रोहियों ने फिर दागी मिसाइल, इजराइल एयरपोर्ट हुआ धुआं-धुआं – INA NEWS

अमेरिका ने इजराइल समर्थन में यमन पर भीषण बमबारी अभियान चलाया हुआ है और आए दिन यमन के शहरों पर हमले कर रहा है. इन हमलों में दर्जनों लोगों की मौत के बाद भी हूती पीछे हटने को तैयार नहीं है. इजराइली सूत्रों ने पुष्टि की है कि यमन के हूती की ओर से दागी गई मिसाइलों ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हमला किया है. इस हमले की कई फुटेज भी सामने आई हैं.
यमन की ओर मिसाइल दागे जाने के बाद सेंट्रल इजराइल में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई तस्वीरों में सायरन की आवाज सुन इजराइली बोम शेल्टरों की ओर भागते हुए नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक एयरपोर्ट पर हुए इस हमले में एक इजराइली शख्स मामूली घायल हुआ है. हूती मिसाइल के बारे में IDF का कहना है कि उसने उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वह एयरपोर्ट कंपाउंड रोड से सटे एक बाग में गिरी.
SMOKE seen rising at Ben Gurion Airport south of Tel Aviv after Houthi missile strike
IDF reports there were ‘attempts’ to intercept the missile#ISRAEL #YEMEN pic.twitter.com/64ihMVWg8w
— ℂ𝕙𝕖 𝔾𝕦𝕖𝕧𝕒𝕣𝕒 ★ (@cheguwera) May 4, 2025
ईरान पर लग रहा आरोप
इस बीच नेशनल यूनिटी के अध्यक्ष और पूर्व इजराइली मंत्री बेनी गैंट्ज़, जिन्होंने पिछले साल जून में गाजा में युद्ध पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की नीति के विरोध में सरकार छोड़ दी थी. उन्होंने सरकार से इस हमले के लिए ईरान को जवाबदेह ठहराने की मांग की. मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने एक्स पर लिखा, “यह यमन नहीं है, यह ईरान है. यह ईरान है जो इजराइल राज्य पर बैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है और उसे जिम्मेदारी लेनी चाहिए.”
זו לא תימן – זאת איראן.
איראן היא שיורה טילים בליסטיים על מדינת ישראל, והיא חייבת לשאת באחריות.
על ממשלת ישראל להתעורר ולא לחזור לימי הטפטופים.
הירי על מדינת ישראל חייב להביא לתגובה קשה בטהראן.— בני גנץ – Benny Gantz (@gantzbe) May 4, 2025
हूती क्यों कर रहे इजराइल पर हमला?
2023 में इजराइल की ओर से गाजा पर हमले शुरू करने के बाद हूती विद्रोहियों ने गाजा से एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर में सीज और इजराइल पर हमले शुरू किए थे. हूतियों की कहना है कि गाजा में इजराइल जब तक अपने हमले नहीं रोकता वह भी अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे.
यमन के हूती विद्रोहियों ने फिर दागी मिसाइल, इजराइल एयरपोर्ट हुआ धुआं-धुआं
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,