World News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा बांग्लादेश, सऊदी से की ये मिलिट्री डील – INA NEWS

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस कुछ ज्यादा ही तेज चल रहे हैं. जब भारत पाकिस्तान के से तनाव में उलझा हुआ है, उसी समय वे बांग्लादेश की सेना की ताकत बढ़ाने में लगे हैं. बता दें, बांग्लादेश ने सऊदी के साथ पहले डिफेंस कोऑपरेशन मीटिंग की है. जिसमें बांग्लादेश और सऊदी अरब के सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए हैं.
भारत पाक तनाव में यूनुस सरकार के मंत्रियों ने भारत विरोधी बयान दिए हैं और अब बांग्लादेश में चल रहीं ऐसी एक्टिविटी भारत की चिंता बढ़ा रही है. दोनों देशों के सैन्य संबंधों को मजबूत करना और आपसी रक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए बांग्लादेश और सऊदी अरब ने रक्षा सहयोग की पहली बैठक की.
A historic moment! Led by Lt Gen S M Kamrul Hassan
& Maj Gen Hamed Rafi Al-Amri
, the 1st Bangladesh-Saudi Joint Committee Meeting on Defense Cooperation in Dhaka fostered Muslim brotherhood & strategic ties. Future collaboration awaits! #BangladeshSaudiDefense pic.twitter.com/ZBtmEts4Bi
— Defence research forum DRF (@Defres360) May 8, 2025
3 दिन चली सऊदी अधिकारियों के साथ बैठक
बांग्लादेश के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि आर्म्ड फोर्स डिविजन की देखरेख में आयोजित तीन दिवसीय बैठक दोनों भाई देशों के बीच सैन्य संबंधों को गहरा करने की दिशा में एक अहम कदम है.
बयान में आगे बताया गया कि “वार्ता का उद्देश्य आपसी संबंधों को बढ़ाना, रणनीतिक सहयोग का विस्तार करना तथा संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण, शिक्षा, रक्षा उद्योग और सैन्य अभ्यास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समन्वय करना था.”
अब सऊदी से दोस्ती बढ़ाने लगा बांग्लादेश
सऊदी अरब के भारत के साथ अच्छे संबंध हैं और बांग्लादेश भी सऊदी से दोस्ती गहरी करना चाह रहा है. मेजर जनरल अल-अमरी ने कहा कि इस्लामी भाईचारे से बंधे दोनों देश रक्षा और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि सैन्य सहयोग द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में यह साझेदारी कायम रहेगी.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा बांग्लादेश, सऊदी से की ये मिलिट्री डील
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,