World News: इसरो 30 दिसंबर को लॉन्च करेगा स्पैडेक्स मिशन, आम जनता भी देख पाएगी लॉन्चिंग – #INA
भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो 30 दिसंबर को अपने स्पैडेक्स मिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह मिशन अंतरिक्ष में स्पेसक्राफ्ट को जोड़ने और अलग करने की तकनीक का प्रदर्शन करेगा. इसरो ने बताया कि इस मिशन को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी60 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. यह मिशन भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह भविष्य के कई चंद्र अभियानों, नमूने वापस लाने और भारतीय अंतरिक्ष केंद्र के निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
इसरो ने सोमवार को बताया कि 21 दिसंबर को लान्चिंग यान को पूरी तरह एक कर पहले लॉन्च पैड पर एक जगह से दूसरी जगह पर कर दिया गया. इस प्रक्रिया को पहली बार पीआईएफ सुविधा में पीएस4 से किया गया. इसरो ने अपने एक्स अकाउंट पर इस प्रक्रिया का वीडियो भी साझा किया. स्पैडेक्स मिशन में दो छोटे अंतरिक्ष यान होंगे, जो 470 किमी की वृत्ताकार कक्षा में 55 डिग्री झुकाव के साथ लॉन्च किए जाएंगे.
Enjoy the fast time-lapse video!
PSLV-C60, fully integrated up to PS4 at the PIF facility for the first time, was moved to the MST at the First Launch Pad—over 3 hours captured in just a few seconds. #ISRO #PSLVC60 #SPADEX pic.twitter.com/eaje72wFDD
— ISRO (@isro) December 23, 2024
दुनिया का चौथा देश बनेगा भारत
इसरो ने स्पैडेक्स मिशन को एक लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मिशन के रूप में वर्णित किया है. इसमें पीएसएलवी-सी60 से दो फ्री-स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में लॉन्च किया जाएगा. दोनों स्पेसक्राफ्ट का वजन करीब 220 किलोग्राम है. ये स्पेसक्राफ्ट एक साथ कक्षा में जाकर डॉकिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन करेंगे. अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक कई साझा मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक है. अगर यह मिशन सफल होता है, तो भारत इस तकनीक को हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा.
ऐतिहासिक लॉन्च को ऐसे देख पाएगी जनता
इसरो ने इस ऐतिहासिक लॉन्च को आम जनता के साथ साझा करने का भी फैसला लिया है. लोग इसरो की लॉन्च व्यू गैलरी में जाकर इसे लाइव देख सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार शाम छह बजे से शुरू हो गई है. इसरो की वेबसाइट पर इसके लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई है. यह लॉन्च भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ युवा वैज्ञानिकों और जनता में अंतरिक्ष के प्रति रुचि जागृत करने का भी प्रयास है.
इसरो 30 दिसंबर को लॉन्च करेगा स्पैडेक्स मिशन, आम जनता भी देख पाएगी लॉन्चिंग
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,