World News: खुद ही अपनी हार के सबूत देने लगा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के 2 टॉप लोगों ने लगाई मुहर – INA NEWS

पाकिस्तान भारत से मार खाने के बाद दुनिया भर में अपनी नाकामी और हार को छुपाता फिर रहा है. शहबाज सरकार के नेता और अधिकारी इस बात को साबित करने में लगे है कि भारत के साथ इस जंग में हमारी जीत हो गई है. जबकी तस्वीरें और सबूत कुछ और ही कह रहे हैं.
अब शहबाज के 2 टॉप लोगों ने भी इस बात पर मोहर लगा दी है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज और आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत के जवाबी हमलों में घायल हुए सैनिकों से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात की तस्वीरें दोनों ही नेताओं ने शेयर की. जिसके बाद इस बात की पोल खुल गई कि भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है.
Asim Munir is meeting Pakistan Army soldiers injured in #OperationSindoor. Why isnt he revealing names of Pakistan Army soldiers killed in LoC Artillery firing and during attacks at various Airbases? 50+ soldiers at LoC and 35-40 soldiers in Airstrikes. pic.twitter.com/9g1LNS4ixH
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 12, 2025
पहले छिपाया फिर खुद ही दिए सबूत
पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर में घायल हुए पाकिस्तानी सेना के जवानों अस्पताल में मिले. जिसके बाद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वह इलाज करा रहे सैनिकों से मिल रहे हैं.
जिसके बाद सवाल उठ रहा है, वह LoC पर आर्टिलरी फायरिंग और विभिन्न एयरबेस पर हमलों के दौरान मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों के नाम क्यों नहीं बता रहे हैं? खबरों के मुताबिक LoC पर 50 से ज़्यादा सैनिक और हवाई हमलों में 35-40 सैनिक मारे गए. लेकिन पाकिस्तान बार-बार ये बात छिपा रहा है.
मरियम नवाज ने भी की घायलों से मुलाकात
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने सोमवार को लाहौर के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) का दौरा किया और भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान घायल हुए पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और सैनिकों का हालचाल जाना. पाकिस्तान सरकार ने टकराव के दौरान मारे गए और घायल हुए सैनिकों की संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
एक वीडियो में मरियम नवाज सर्जिकल वार्ड में इलाज करा रहे पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछती नजर आ रही हैं. जिसके बाद जाहिर हो रहा है कि भारत के जवाबी हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
खुद ही अपनी हार के सबूत देने लगा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के 2 टॉप लोगों ने लगाई मुहर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,