World News: बस, सब जल्द खत्म हो… पाक में भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप – INA NEWS

भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. यह कार्रवाई भारतीय वायुसेना द्वारा रात करीब 1:30 बजे की गई. अमेरिका की प्रतिक्रिया इस मुद्दे पर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि दोनों देश उसके रणनीतिक साझेदार हैं.
ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि मैं बस यही चाहता हूं कि यह सब बहुत जल्द खत्म हो. दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही शक्तिशाली देश हैं, और किसी को भी ये दोनों परमाणु ताकतें युद्ध की ओर बढ़ती नहीं दिखनी चाहिए. इस दौरान ट्रंप ने दोनों देशों से तनाव कम करने की भी अपील की. और कहा कि आज की दुनिया युद्ध नहीं, शांति चाहती है.
President Trump reacts to the news that India has launched missile strikes into Pakistan. https://t.co/TC2ROCL7wW
Sky 501, Virgin 602, Freeview 233 and YouTube pic.twitter.com/fEhnhChPeh
— Sky News (@SkyNews) May 6, 2025
इन इलाकों को बनाया निशाना
भारत की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में स्थित आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों की सक्रियता रही है, जो लंबे समय से भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. भारत ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह सीमित और गैर-सैन्य थी, ताकि नागरिकों को नुकसान न हो.
डोभाल ने की अमेरिकी NSA से बात
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी है, लेकिन अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस घटनाक्रम के बाद भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात कर उन्हें भारत के रुख से अवगत कराया.
पाक पर बढ़ेगा वैश्विक दबाव
भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक और सामरिक दोनों मोर्चों पर बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब हर आतंकी हमले का जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा. वहीं अमेरिका जैसे देशों की शांति की अपील से यह साफ है कि भारत की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से लिया गया है, और पाकिस्तान पर अब वैश्विक दबाव और बढ़ सकता है.
बस, सब जल्द खत्म हो… पाक में भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,