World News: राजधानी दिल्ली का जो मॉडल केजरीवाल को नहीं आता पसंद, बांग्लादेश में वही अपना रही यूनुस सरकार – INA NEWS
बांग्लादेश की पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन रिफॉर्म कमीशन ने देश के सरकारी ढांचे को बेहतर करने के लिए कई उपायों को यूनुस सरकार के सामने रखा है. कमीशन के कुछ सुझाव ऐसे हैं, जिनसे केजरीवाल को हमेशा दिक्कत रही है.जैसे यूनुस सरकार बांग्लादेश में बड़े बदलाव लाने का दावा कर रही है, कुछ वैसे ही केजरीवाल भी दिल्ली की सरकार को नए तरीके से चलाने का दावा करते हैं.
केजरीवाल दिल्ली सरकार में आने वाली कमियों को अक्सर इस तर्क से बताते हैं कि दिल्ली UT होने के कारण हमारे पास एक पूर्ण राज्य की सरकार की तरह पावर नहीं है. लेकिन बांग्लादेश दिल्ली मॉडल को अपनी राजधानी ढाका में लागू करने जा रहा है. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन रिफॉर्म कमीशन ने सुझाव दिया है कि दिल्ली की तरह ढाका को भी एक मेट्रोपॉलिटन सरकार बनाकर ही चलाया जाए.
Public Administration Reform chief Abdul Muyeed Chowdhury & Judiciary Reform chief Justice Shah Abu Naeem Mominur Rahman, along with their teams, hand over reports to Chief Adviser Prof. Yunus at State Guest House Jamuna today. #Bangladesh #ChiefAdviser #Reform pic.twitter.com/WjlFkKYifj
— Chief Adviser of the Government of Bangladesh (@ChiefAdviserGoB) February 5, 2025
दिल्ली के नक्शेकदम पर ढाका
कमीशन ने नई दिल्ली के मॉडल के समान एक राजधानी महानगरीय सरकार की स्थापना की सिफारिश की है, जिसमें ढाका महानगर, टोंगी, केरानीगंज, सावर और नारायणगंज शामिल होंगे. लेकिन ये भी माना जा रहा है कि इसके पीछे यूनुस सरकार का मकसद सीधे तौर पर राजधानी को अपने हाथों में रखना भी हो सकता है. जिसमें सरकार वहां किसी कि भी पर पुलिस और कई अहम चीजे केंद्र सरकार पर हों. केजरीवाल इसी चीज को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं.
कमीशन ने दिए कई और सुझाव
बुधवार के कमीशन चीफ अब्दुल मुईद चौधरी ने राज्य अतिथि गृह जमुना में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में डिप्टी कमिश्नर, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पदों में बदलाव का प्रस्ताव है. इसमें सर्विस डिलीवरी में सुधार के लिए उनके कामों को संशोधित करने का भी सुझाव दिया गया है. साथ ही ये सुझाव भी दिया गया है कि सरकार के मंत्रालय को घटाकर 40 में से 25 किया जाए, ताकि इनको चलाना आसान हो सके.
राजधानी दिल्ली का जो मॉडल केजरीवाल को नहीं आता पसंद, बांग्लादेश में वही अपना रही यूनुस सरकार
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,