World News: खैबर-बलूच ही नहीं कराची तक घुस गया तालिबान, पोस्टर से इस्लामाबाद में मचा हड़कंप – INA NEWS

पाकिस्तान में तालिबान की बढ़ती गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. पहले खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान तक सीमित दिख रहा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अब कराची तक अपने कदम बढ़ा चुका है. हाल ही में कराची के जिन्ना मेमोरियल पर एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें पाकिस्तान के खात्मे और तालिबान के शासन की बात लिखी थी. इस घटना के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं.
कराची पुलिस ने इस पोस्टर को लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए व्यक्ति का नाम खलील रहमान ओरकजाई बताया जा रहा है, जो पाकिस्तान के ओरकजई जनजाति से ताल्लुक रखता है. आतंकवाद-रोधी अधिकारी राजा उमर खत्ताब ने पुष्टि की है कि खलील रहमान पाकिस्तान का नागरिक है और अफगानिस्तान से उसका कोई संबंध नहीं है.
Raja Umar Khattab, a senior counterterrorism officer who arrested and interrogated suspected Tehreek-e-Taliban militant Khalil Rehman (pictured in the attached tweet), confirmed to me that Rehman is a Pakistani citizen from the Alisherzai sub-tribe of the Orakzai https://t.co/6xyd5ptWUZ
— Naimat Khan (@NKMalazai) March 17, 2025
पैर पसार रहा तालिबान
इससे पहले इस्लामाबाद में भी तालिबान के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे, जिससे राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं. अब कराची में इस तरह की घटना सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि तालिबान समर्थक समूह देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी तालिबान समर्थकों की गतिविधियां बढ़ रही हैं.
जांच में हुआ ये खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने जिन्ना मेमोरियल पर टीटीपी का संदेश लिखकर उसकी तस्वीरें लीं और उन्हें इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. एक्स पर कई यूजर्स ने दावा किया कि कराची में पोस्टर लगाने वाले और इंटरनेट पर तस्वीरें डालने वाले अफगानी नागरिक हैं. हालांकि, जांच में गिरफ्तार शख्स के पाकिस्तानी होने की पुष्टि हुई है.
इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर आतंकी गतिविधियों को रोकने का दबाव बढ़ गया है. तालिबान समर्थक गुटों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है. कराची, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि देश में किसी भी तरह की उथल-पुथल को रोका जा सके.
खैबर-बलूच ही नहीं कराची तक घुस गया तालिबान, पोस्टर से इस्लामाबाद में मचा हड़कंप
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,