World News: मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहलगाम आतंकी हमले पर कही ऐसी बात, पीएम मोदी ने भी की तारीफ – INA NEWS

पहलगाम में हुए हमले ने पूरी दुनिया में विरोध की लहर पैदा कर दी है. मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सेक्रेटरी शेख मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इसा ने जम्मू-कश्मीर में हुए ‘भयावह आतंकी हमले’ की कड़ी निंदा की और मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र की सऊदी यात्रा के दौरान अब्दुलकरीम अल-इसा ने जेद्दा में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
विदेश मंत्रालय MEA के बयान के मुताबिक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सहिष्णु मूल्यों को बढ़ावा देने, संयम की वकालत करने और सामाजिक सामंजस्य और सद्भाव को आगे बढ़ाने में मुस्लिम वर्ल्ड लीग की भूमिका की सराहना की है.
آج ہمیں جدہ میں جمہوریہ ہند کے وزیرِ اعظم جناب نریندر مودی سے ملاقات کا شرف حاصل ہوا۔ اس ملاقات میں باہمی دلچسپی کے متعدد امور پر تبادلہ خیال ہوا۔ نیز ہم نے ہندوستان میں تنوع اور ہم آہنگی کے موضوع پر ایک بین الاقوامی سربراہی کانفرنس کے انعقاد کے تصور پر بھی گفتگو کی۔ pic.twitter.com/p1TSXKT2F3
— Mohammed Al-Issa محمد العيسى (@MhmdAlissa) April 22, 2025
पीएम मोदी ने की मुस्लिम वर्ल्ड लीग की सराहना
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद, हिंसा और उग्रवाद के खिलाफ मुस्लिम वर्ल्ड लीग के रुख की सराहना की. बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री ने जुलाई 2023 में नई दिल्ली में महासचिव के साथ अपनी बैठक को याद किया. उन्होंने सहिष्णु मूल्यों को बढ़ावा देने, संयम की वकालत करने और सामाजिक सामंजस्य और सद्भाव को आगे बढ़ाने में मुस्लिम वर्ल्ड लीग की भूमिका की सराहना की.”
भारत लौटे पीएम
हमले के बाद पीएम मोदी अपना सऊदी दौरा बीच में छोड़ भारत आए हैं और कश्मीर के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. इस हमले में लगभग 30 लोगों के मरने की संभावना है और दर्जनों घायल हैं.
मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहलगाम आतंकी हमले पर कही ऐसी बात, पीएम मोदी ने भी की तारीफ
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,