World News: अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से नेतन्याहू गदगद, अपना वादा निभाने के लिए ट्रंप को दिया धन्यवाद – INA NEWS
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उपकरण देने के अपने वादे को निभाने के लिए धन्यवाद दिया है. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल में जो बाइडेन प्रशासन की ओर से इजरायल को 2,000 पाउंड के बमों की आपूर्ति पर लगाई गई रोक हटा दिए थे. साथ ही कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल द्वारा ऑर्डर की गई कई सामानों को उन्हें नहीं भेजी है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अब इजरायल की ओर से दी गई ऑर्डर अब उनके रास्ते में हैं. बीते दिन ट्रंप ने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हमने उन्हें रिहा कर दिया. हमने उन्हें आज रिहा कर दिया और वे उन्हें अपने पास रखेंगे. उन्होंने उनके लिए भुगतान किया और वे लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे.’ वहीं, नेतन्याहू ने कहा है कि वो राष्ट्रपति ट्रंप को इजरायल को अपनी रक्षा करने में मदद के लिए आभार जताया है.
नेतन्याहू ने X पर राष्ट्रपति ट्रंप को दिया धन्यवाद
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल को अपनी रक्षा करने, हमारे साझा शत्रुओं का सामना करने, शांति और समृद्धि का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक देने के अपने वादे को निभाने के लिए धन्यवाद.’ बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका ने इजरायल को अरबों डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है.
Thank you President Trump for keeping your promise to give Israel the tools it needs to defend itself, to confront our common enemies and to secure a future of peace and prosperity”@realDonaldTrump pic.twitter.com/O8Bgzk8j1V
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) January 26, 2025
हालांकि, ट्रंप और बिडेन दोनों ने ही युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल का समर्थन किया है. यहां तक कि वाशिंगटन इजरायल के सैन्य हमले से गाजा में मानवीय संकट को लेकर मानवाधिकार अधिवक्ताओं की आलोचना का शिकार भी हुआ है. वहीं, वाशिंगटन का कहना है कि वह हमास, हिजबुल्लाह और हूतियों जैसे ईरान समर्थित उग्रवादी समूहों से बचाव के लिए इजरायल की मदद कर रहा है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप की टैक्स कटौती पर रिपब्लिकन में मतभेद, देश की बढ़ती उधारी और सालाना घाटे को लेकर चिंता
अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से नेतन्याहू गदगद, अपना वादा निभाने के लिए ट्रंप को दिया धन्यवाद
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,