World News: अब आए होश ठिकाने, सीजफायर के बाद ‘दुनिया के चौधरियों’ को पाकिस्तान बुला रहे शहबाज – INA NEWS

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और सीमावर्ती इलाकों में हो रही झड़पों के बीच जब हालात नियंत्रण से बाहर होने लगे, तब पाकिस्तान को अचानक ‘शांति’ की अहमियत समझ आई. जिस पाकिस्तान ने अब तक भारत विरोध को अपनी विदेश नीति का हिस्सा बना रखा था, वह अब कूटनीति की राह पर लौटता दिख रहा है. इसकी ताजा मिसाल है पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की मुलाकात ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से. इस मुलाकात में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत हुई.
इस मुलाकात के जरिए पाकिस्तान ने न सिर्फ ब्रिटेन को अपने पक्ष में करने की कोशिश की, बल्कि वैश्विक मंच पर यह संदेश देने की भी कोशिश की कि वह अब गंभीरता से क्षेत्रीय शांति चाहता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि अचानक पाकिस्तान को यह बदलाव क्यों सूझा? क्या यह भारत की सख्त सैन्य कार्रवाई का असर है या अंतरराष्ट्रीय दबाव का परिणाम? दरअसल, भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाइयों और सीमाओं पर तैनात उन्नत हथियारों के कारण पाकिस्तान की रणनीतिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. ऐसे में पाकिस्तान को अब ‘दुनिया के चौधरियों’ की याद आने लगी है.
Deputy Prime Minister/Foreign Minister Senator Mohammad Ishaq Dar @MIshaqDar50 met with the UK Foreign Secretary, Rt Hon David Lammy MP @DavidLammy, today in Islamabad.
The two leaders discussed regional developments, including Pakistan-India ceasefire. The DPM/FM appreciated pic.twitter.com/nl5u1IBJKi
— Ministry of Foreign Affairs – Pakistan (@ForeignOfficePk) May 16, 2025
18 मई तक सीजफायर का ऐलान
गुरुवार को एएफपी न्यज एजेंसी ने बताया कि पाकिस्तान ने 18 मई तक के सीजफायर का ऐलान किया है. ऐसे में इतनी जल्द शहबाज का दुनिया के चौधरियों के सामने गिड़गिड़ाना बताता है, कि वो भारत से कितना कांप रहा है. ट्रंप के सीजफायर पर मध्यस्थता की बात मना करने के बाद कहीं न कहीं पाक के मन में ये डर बना था कि कहीं भारत कोई जवाबी कार्रवाई करके उसकी धज्जियान न उड़ा दे. इसीलिए, अब वो दुनिया के कई देशों के नेताओं के आगे नतमस्तक हो रहा है.
पाक जानता है कि वो अंदर से खोखला है
यह वही पाकिस्तान है, जो कुछ हफ्तों पहले तक कश्मीर मुद्दे पर भड़काऊ बयान दे रहा था और अपने आतंकी नेटवर्क के जरिए एलओसी पर माहौल बिगाड़ने में लगा था. अब जब भारत ने उसकी पोल खोलनी शुरू कर दी तो पाक दुबक कर सीजफायर की आंड़ में बैठ गया. पाकिस्तान समझ चुका है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी छवि और आर्थिक हालत दोनों बिगड़ चुकी हैं, तो ऐसे में उसे ‘शांति’ के रास्ते के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा है.
ब्रिटेन के साथ इन मुद्दों पर भी की चर्चा
इस बैठक में भारत-पाकिस्तान सीजफायर के अलावा द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आपसी सहयोग पर भी चर्चा हुई. पाकिस्तान को इस समय जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह है अंतरराष्ट्रीय निवेश और आर्थिक मदद. ऐसे में ब्रिटेन जैसे देशों को खुश करना उसकी कूटनीतिक प्राथमिकता बन गया है. लेकिन सवाल ये भी है कि क्या दुनिया पाकिस्तान की इस अचानक बदली हुई ‘शांति नीति’ पर भरोसा करेगी? क्या ब्रिटेन जैसे देश इस बार पाकिस्तान की नीयत को संदेह से नहीं देखेंगे?
अब आए होश ठिकाने, सीजफायर के बाद ‘दुनिया के चौधरियों’ को पाकिस्तान बुला रहे शहबाज
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,