World News: अब ट्रेड वॉर की बारी…ट्रंप के फैसले कहीं अमेरिका पर ही न पड़ जाएं भारी, कनाडा ने कर ली पलटवार की तैयारी – INA NEWS
डोनाल्ड ट्रंप ने देश की सत्ता संभालते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की नीति लागू करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामान पर 25 फीसद टैरिफ लगाएंगे. टैरिफ लगाने के पीछे कहा गया है कि ये अवैध प्रवासन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए है.
ट्रंप के इस फैसले ने कनाडा और अमेरिका में चल रहे तनाव के बीच आग में घी डालने का काम किया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अल्बर्टा प्रांत की मुख्यमंत्री डैनियल स्मिथ ट्रंप के इस फैसले का जवाब देने के लिए आक्रामक है. ओंटारियो के मुख्यमंत्री डग फोर्ड ने तो साफ कर दिया है कि अब ट्रेड वॉर होने की पूरी संभावना है. तीनों नेता दावा कर रहे हैं कि कनाडा के पास पावर और जरूरी मिनिरल्स का भंडार हैं. अगर ट्रंप को अपना ‘बूमिंग’ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के वादे को पूरा करना है, तो उन्हें हमारी जरूरत है.
We all know that if there are tariffs imposed by the U.S. then there would have to be a proportional response by our country.
However, when you have a dispute with your best friend and ally, it is entirely counterproductive to escalate matters by talking about retaliation, how pic.twitter.com/70nNdzkfv3
— Danielle Smith (@ABDanielleSmith) January 21, 2025
ट्रेड वॉर का हो गया ऐलान
ट्रंप शपथ लेने से पहले ही कनाडा और ट्रूडो को लेकर कई तरह की टिप्पणी कर चुके हैं. उनके टैरिफ के ऐलान पर ओंटारियो के मुख्यमंत्री डग फोर्ड ने कहा कि कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध निश्चित रूप से होगा. अगर दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू होता है, तो ये दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा और इसका सीधा फायदा चीन को मिलेगा. भले ही ट्रंप समझ रहे हों कि उनके टैरिफ लागू करने से अमेरिका को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है.
अमेरिका कनाडा और मेक्सिको से बड़े पैमाने पर चीजें आयात करता है. दोनों देशों से रिश्ते बिगड़ना अमेरिका के लिए उल्टा पड़ सकता है.
कनाडा से क्या-क्या आयात करता अमेरिका?
कनाडा अमेरिका के लिए मशीनरी और परिवहन (Machinery and Transportation), खनिज ईंधन और स्नेहक (Mineral Fuels and Lubricants), निर्मित सामान (Manufactured Goods), छोटे-मोटे समान (Miscellaneous Manufactured Goods), खाद्य और जीवित पशु (Food and Live Animals), रसायन (Chemicals), अन्य वस्तुएं (Other Goods), कच्चे माल (Raw Materials) और पेय पदार्थ और तंबाकू (Beverages and Tobacco) का आपूर्तिकर्ता है.
अमेरिका के ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस के डेटा के मुताबिक 2022 में कनाडा के साथ अमेरिका का व्यापार करीब 908.9 बिलियन था. जिसमें निर्यात 427.7 बिलियन था और आयात 481.2 बिलियन था.
कनाडा का संकल्प
कनाडाई नेताओं के रुख से लग रहा है कि कनाडा अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाने का संकल्प ले चुका है. ओंटारियो के मुख्यमंत्री डग फोर्ड ने फोर्ड ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा, हम अपनी अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए अपने टूल बॉक्स में मौजूद हर चीज का इस्तेमाल करने जा रहे हैं.
U.S. tariffs on Canada would be devastating for both of our economies, hurting workers and businesses on both sides of the border.
President Trump seems intent on starting a trade war that will create the kind of economic uncertainty that only benefits China. Theres a better
— Doug Ford (@fordnation) January 21, 2025
ट्रूडो ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कनाडा जवाबी कार्रवाई करेगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कनाडा पहले भी ट्रंप के राष्ट्रपति काल में ऐसी स्थिति का सामना कर चुका है और बाद में उन्होंने सफलतापूर्वक फ्री ट्रेड समझौते पर फिर से बातचीत की थी.
वहीं फोर्ड ने कहा है कि जैसे ही ट्रंर टैरिफ लागू करेंगे, वह ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड को सभी अमेरिकी निर्मित शराब को अलमारियों से हटाने का निर्देश देंगे.अमेरिका और कनाडा के रिश्ते दोनों ही देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं कनाडा से तनाव बढ़ा ट्रंप का अमेरिका की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा.
अब ट्रेड वॉर की बारी…ट्रंप के फैसले कहीं अमेरिका पर ही न पड़ जाएं भारी, कनाडा ने कर ली पलटवार की तैयारी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,