World News: कनाडा: वैंकूवर में बड़ा हादसा, जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार, कई लोगों की मौत – INA NEWS

कनाडा के वैंकूवर शहर में भयानक सड़क हादसा सामने आया. दरअसल, शहर में स्ट्रीट फेस्टिवल हो रहा था, इसी दौरान एक बेकाबू गाड़ी तेज रफ्तार से आई और भीड़ को कुचलते हुए निकली. वैंकूवर पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में कई लोगों की मौत दर्ज की गई है.
स्थानीय पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार रात करीब 8 बजे (स्थानीय समय) हुई. यह घटना तब हुई जब फिलिपिनो समुदाय के सदस्य शहर के सनसेट ऑन फ्रेजर में लापू लापू डे मनाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे.
कई लोगों की हुई मौत
पुलिस ने इस हादसे की जानकारी देते हुए यह बताया है कि कई लोगों की गाड़ी से कुचले जाने की वजह से मौत हो गई है. वहीं, अभी तक पुलिस ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि कितने लोगों की मौत हुई. हालांकि, आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही जांच जारी है.
Vancouver Police tweets, “A number of people have been killed and multiple others are injured after a driver drove into a crowd at a street festival at E. 41st Avenue and Fraser shortly after 8 p.m. tonight. The driver is in custody. We will provide more information as the pic.twitter.com/DWvfWO4IJv
— ANI (@ANI) April 27, 2025
ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह कार से एक अटैक था या फिर कोई दुर्घटना. प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया आउटलेट्स को बताया कि एक काली एसयूवी तेजी से फेस्टिवल में घुसी और भीड़ के बीच से गुजरते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि कार का ड्राइवर एक युवा एशियाई व्यक्ति था और मानसिक रूप से कमजोर (Mentally Challenged) लग रहा है.
इस भयावह घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कार हमले के बाद सड़क पर शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
पीएम ने जताया दुख
कनाडा के प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वह वैंकूवर में लापू लापू उत्सव के कार्यक्रम में हुए हादसे के बारे में जानकर काफी “हताश” हैं. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मैं मारे गए और घायल लोगों के परिवार वालों, फिलिपिनो कनाडाई समुदाय और वैंकूवर में सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सभी आपके साथ शोक मना रहे हैं. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और तुरंत एक्शन लेने के लिए हम पुलिस के आभारी है.
वैंकूवर के मेयर केन सिम ने कहा, मैं आज के लापू लापू दिवस कार्यक्रम में हुई भयावह घटना से बहुत दुखी हूं. उन्होंने आगे कहा, इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं उन सभी प्रभावित लोगों और वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं.
क्या होता है लापू-लापू डे
यह त्योहार 16वीं शताब्दी के एक फिलिपिनो उपनिवेशवाद-विरोधी नेता, दातु लापू-लापू की याद में मनाया जाता है.लापू-लापू फिलीपींस के पहले राष्ट्रीय नायक थे, जिन्होंने 1521 में मैक्टन की लड़ाई में स्पेनिश उपनिवेशवादियों के खिलाफ जीत का नेतृत्व किया था.
कनाडा: वैंकूवर में बड़ा हादसा, जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार, कई लोगों की मौत
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,