World News: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत के खिलाफ रच रहा साजिश, खुजदार ब्लास्ट में घसीटा नाम – INA NEWS

पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने अब भारत के खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने दुनिया के सामने झूठा दावा करते हुए बलूचिस्तान के खुजदार में बच्चों की स्कूल बस पर हुए आतंकी हमले में भारत का नाम घसीटने की कोशिश की है. पाकिस्तान के इस दावे को भारत ने सिरे से खारिज किया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ और ‘दुनिया को भटकाने की असफल कोशिश’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी आतंकवाद के वैश्विक केंद्र की छवि से ध्यान हटाने के लिए भारत पर दोष मढ़ रहा है.
बुधवार सुबह ख़ुज़दार में एक स्कूल बस पर हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल थे, जबकि कई अन्य घायल हुए. पाकिस्तान की सैन्य शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने दावा किया कि यह हमला “भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों” का नतीजा था. भारत ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे पाकिस्तान की आंतरिक विफलता बताया.
विदेश मंत्रालय ने दिया आधिकारिक बयान
रणधीर जायसवाल ने अपने बयान में कहा, “भारत ख़ुज़दार की आतंकी घटना में हमारा हाथ होने के पाकिस्तानी आरोपों को खारिज करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत किसी भी प्रकार के आतंकवाद का कभी समर्थन नहीं करता. लेकिन पाकिस्तान अपनी आतंकवादी छवि को ढकने के लिए और अपनी नाकामियां छिपाने के लिए भारत को अपनी हर मुसीबत का जिम्मेदार ठहराता है. यह उसका विश्व को गुमराह करने का असफल प्रयास है.”
Our response to media queries on allegations by Pakistan
https://t.co/K8d3I17hoX pic.twitter.com/SO7TCluJYV
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 21, 2025
पाकिस्तान का आरोप
पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि यह हमला भारत द्वारा शह पाए आतंकी संगठनों द्वारा किया गया है. आईएसपीआर ने कहा, “पाकिस्तान में अपनी असफलता के बाद, भारत ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंक फैलाने के लिए अपनी प्रॉक्सी ताकतों को सक्रिय किया है.” पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने हमले को “शिक्षा के खिलाफ शत्रुता” और “कायरतापूर्ण कृत्य” बताया.
आखिर क्या है मामला
ख़ुज़दार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल दश्ती के अनुसार, यह विस्फोट सुबह करीब 7:40 पर हुआ, जब एक स्कूल बस बच्चों को आर्मी पब्लिक स्कूल ले जा रही थी. प्रारंभिक जांच में इसे आत्मघाती हमला बताया गया है. विस्फोट से बस को भारी नुकसान हुआ, और मृतकों में तीन बच्चे, एक ड्राइवर और एक सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. घायलों को ख़ुज़दार के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों में भेजा गया.
भारत है आतंकी हमलों का जिम्मेदार: पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. शहबाज़ ने इसे “बर्बरता की पराकाष्ठा” बताया, जबकि ज़रदारी ने इसे “अमानवीय अपराध” करार दिया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज़ बुग्ती ने दावा किया कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल यहां इस तरह की गतिविधियों की साजिश रच रहे हैं.
At the behest of Indian National Security Advisor Ajit Doval, innocent schoolchildren in Balochistan have been targeted in Khuzdar by Indian-sponsored terrorists. Following the success of Operation Bunan Mursoos and Indias disgraceful defeat, they have now resorted to cowardly
— Sarfraz Bugti (@PakSarfrazbugti) May 21, 2025
भारत का रुख
भारत ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं है और पाकिस्तान की यह रणनीति अपनी आंतरिक कमियों को छिपाने की कोशिश है. बालोचिस्तान में लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन और आतंकी गतिविधियां सक्रिय हैं. हाल के महीनों में, पाकिस्तान ने कई हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें पिछले महीने एक ट्रेन पर हमला शामिल था, जिसमें 33 लोग मारे गए थे। भारत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है और आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान भारत के खिलाफ रच रहा साजिश, खुजदार ब्लास्ट में घसीटा नाम
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,