World News: PAK पर हो प्रचंड प्रहार… दुनिया के इन देशों से भारतीयों ने उठाई पहलगाम के इंतकाम की आवाज – INA NEWS

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले से भारत देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में गुस्सा है. इस हमले के खिलाफ दुनिया भर में भारतीय समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा है. पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) द्वारा किए गए इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल था. इस घटना के बाद विश्वभर में भारतीय प्रवासी और हिंदू समुदाय के सदस्य सड़कों पर उतर आए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
लंदन से लेकर मेलबर्न और कोपेनहेगन से लेकर काठमांडू तक, भारतीय समुदाय ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किए. लंदन में भारतीयों ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया, जबकि मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर और कोपेनहेगन के सड़कों पर भी आक्रोश दिखाई दिया. सभी स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने भारतीय ध्वज लहराए, बैनर और तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की.
#WATCH | Members of the Indian community staged a protest in Copenhagen, Denmark, condemning the Pahalgam Terrorist Attack.#PahalgamTerroristAttack #PahalgamTerrorAttack #JammuKashmir #JammuKashmirAttack pic.twitter.com/3QYkJiKGhi
— DD News (@DDNewslive) April 26, 2025
लंदन में हुआ बड़ा बवाल
लंदन में हुए प्रदर्शन के दौरान तनाव उस समय बढ़ गया जब पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी, कर्नल तैमूर रहत ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर देखकर गला रेतने का इशारा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें अधिकारी को ‘चाय फैंटास्टिक है’ लिखे पोस्टर के साथ दिखाया गया, जो 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पकड़े जाने की घटना की ओर इशारा था. यह उकसावे वाला रवैया प्रदर्शनकारियों के गुस्से को और भड़का गया.
VIDEO | Indian community stages protest outside the Pakistan High Commission in London against the Pahalgam terror attack that took 26 innocent lives.
(Full video available on PTI Videos https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QDGnm7vPBl
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
निकाला गया कैंडल मार्च
पेरिस, ज्यूरिख, हेलसिंकी और स्पेन के विभिन्न शहरों में भी भारतीय समुदाय ने मौन मार्च और कैंडल लाइट विजिल का आयोजन कर हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने का आरोप लगाया और वैश्विक समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की. कोपेनहेगन में भी बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी एकत्र हुए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की.
Frankfurt, Germany — Indian community stages a PROTEST rally against the Pahalgam terror attack, carrying posters EXPOSING Pakistans role in cross-border terror
— Indians are protesting on the streets; where is German-based Dhruv Rathee? pic.twitter.com/mcggUzy1QX
— Megh Updates
(@MeghUpdates) April 27, 2025
भारतीय समुदायों का गुस्सा
प्रदर्शन केवल विरोध तक सीमित नहीं रहे. दुनिया भर के भारतीय समुदायों ने आतंकवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग करते हुए अपने-अपने देशों की सरकारों को ज्ञापन भी सौंपे. मेलबर्न में भारतीय समुदाय ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकी संगठनों को समर्थन देने की भारी कीमत चुकानी चाहिए और वैश्विक शांति के लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
किसने ली हमले की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में आतंकियों ने पर्यटकों के समूह पर घात लगाकर हमला किया था. इस नृशंस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली, जो पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक नया नाम है. यह हमला हाल के सालों में जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे भीषण हमलों में से एक माना जा रहा है, जिसने भारत समेत पूरी दुनिया में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है.
PAK पर हो प्रचंड प्रहार… दुनिया के इन देशों से भारतीयों ने उठाई पहलगाम के इंतकाम की आवाज
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,