World News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फंसा दिया! टेरर फंडिंग के दावे पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय भी लाजवाब – INA NEWS

पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से प्रतिक्रिया आई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अमेरिका के लिए गंदा काम कर रहे हैं और पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के अस्तित्व से भी इनकार कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेगा.
उन्होंने कहा कि हम वहां होने वाले सभी घटनाक्रमों पर भी नज़र रख रहे हैं. हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि ये संपर्क सिर्फ़ विदेश मंत्री स्तर पर ही नहीं, बल्कि कई स्तरों पर है. टैमी ब्रूस ने कहा कि हम निश्चित रूप से सभी पक्षों को एक जिम्मेदार समाधान के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दुनिया इस पर नज़र रख रही है, लेकिन मेरे पास इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है.
#WATCH | Replying to a question asked by ANI that what is the State Department’s response to the Pakistan Minister’s statement about performing dirty work for the United States while also denying the existence of Lashkar-e-Taiba in Pakistan, US State Department spokesperson Tammy pic.twitter.com/TgMm3LWc1z
— ANI (@ANI) April 30, 2025
तीन दशकों से अमेरिका के लिए कर रहे हैं ये काम
ये विवाद तब शुरू हुआ जब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान का आतंकी समूहों को वित्तपोषित करने और उनका समर्थन करने का इतिहास रहा है? तो उन्होंने ब्रिटिश समाचार आउटलेट स्काई न्यूज से कहा कि हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं, जिसमें पश्चिम और यूनाइटेड किंगडम भी शामिल हैं.
उन्होंने इस नीति को गलती करार दिया और स्वीकार किया कि पाकिस्तान को इसकी वजह से नुकसान उठाना पड़ा है. यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक घातक आतंकी हमले के बाद तनावपूर्ण समय में आई है, जिसके लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली है. जब समूह के पाकिस्तान से कथित संबंधों के बारे में पूछा गया, तो आसिफ ने देश में इसकी मौजूदगी से इनकार किया
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने फंसा दिया! टेरर फंडिंग के दावे पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय भी लाजवाब
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,