World News: जिन सैनिकों और अधिकारियों से उम्र भर कराई सेवा, पाकिस्तान सरकार ने उनकी पेंशन भी घटाई – INA NEWS
पाकिस्तान की गरीबी की हालत ये है कि वो अब अपने सैनिकों और अधिकारियों की पेंशन भी कम करने जा रहा है. पाक सरकार पेंशन बिल में वृद्धि को काबू करने के लिए रिटायर्ड हुए सिविल और सैन्य कर्मियों की पेंशन में कटौती करने जा रही है. इसके लिए पाक सरकार पेंशन सुधार बिल लेकर आई है, जिसके तहत पेंशन प्रॉसेस में कई बदलाव किए जाएंगे.
इस बिल के अंदर पेंशन आखिरी सैलरी पर तय होने की बजाय आखिरी दो सालों की सैलरी के औसत पर तय होगी. इसके अलावा हर साल पेंशन में बढ़ोतरी को भी खत्म कर दिया गया है, ये बिल उन कर्मचारियों को भी प्रभावित करेगा जो वेतन और पेंशन दोनों लेते हैं.
زندگی بھر سرکاری عہدوں پر رہنے والوں کو دھچکا ،،، نئے قانون کے تحت دوبارہ جاب کی تنخواہ اور پنشن بارے نیا قانون لاگو ہوگا
تنخواہ یا پنشن کی رقم میں سے ایک کا انتخاب کرنا ہوگاتنخواہ میں سے پنشن کے مساوی کٹوتی ہوگی دونوں میں سے ایک کے انتخاب کا حلف نامہ داخل کرنا ہوگا pic.twitter.com/zk3GV0416w— Mian Aqeel Afzal (@mianaqeelafzal) January 1, 2025
इस नए बिल को सरकार के पेंशन खर्चों को कम करने के लिए लाया गया है, जो इस साल 24 फीसद तक बढ़ गया था. रिपोर्ट कहती है कि सरकार का पेंशन खर्च 1 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा हो गया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एकाधिक पेंशन बंद करने के लिए तीन अलग-अलग नोटिस जारी किए, जिनमें पहली बार घर मिलने वाली पेंशन को कम करना और पेंशन में भविष्य में वृद्धि निर्धारित करने के आधार को भी कम करना शामिल है.
नए बिल से सरकार को फायदा
फाइनेंशियल ईयर के लिए सरकार का पेंशन बजट 1.014 ट्रिलियन रुपये है, जिसमें से 66 फीसद (662 बिलियन रुपये) सैन्य पेंशन के लिए दिया गया है. पिछले साल की तुलना में पेंशन बिल में 24 फीसद की वृद्धि हुई है. लंबे समय के लिए सरकार उम्मीद कर रही है कि इन बदलाव से पेंशन के बोझ को कम किया जा सकेगा.
कौन आएंगे नई पेंशन स्कीम में?
पाकिस्तान में नया पेंशन सिस्टम 1 जुलाई, 2024 और 2025 के बाद नियुक्त किए जाने वाले नए सिविल और सैन्य कर्मचारियों के लिए पारंपरिक पेंशन योजना की जगह लेगी.
जिन सैनिकों और अधिकारियों से उम्र भर कराई सेवा, पाकिस्तान सरकार ने उनकी पेंशन भी घटाई
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,