World News: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिले, ट्रंप से भी होगी मुलाकात – INA NEWS
![World News: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिले, ट्रंप से भी होगी मुलाकात – INA NEWS World News: अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिले, ट्रंप से भी होगी मुलाकात – INA NEWS](http://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/pm-modi-102.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. पीएम का वाशिंगटन में भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. वो गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे. वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में रुके हुए हैं, लेकिन होटल में जाने से पहले पीएम मोदी ने यहां पहले से मौजूद भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप से पहले नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई. उनके इस पद पर कायम होने के लिए उनको बधाई. भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई पहलुओं पर चर्चा की.
पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
दो दिन की यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस में रुके हुए हैं, देश में पहुंचने के बाद पीएम होटल जा रहे थे, लेकिन होटल की तरफ बढ़ने से पहले उन्होंने यहां मौजूद भारतीयों से मुलाकात की. पीएम को देखने के लिए उन से मुलाकात करने के लिए लोग उत्साहित थे. कपकपाती ठंड में भी लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था. हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे थे. पीएम मोदी ने लोगों से हुई इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. पीएम ने कहा, ठंडे मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही भव्य स्वागत किया है. उनके प्रति मेरा आभार.
Met USAs Director of National Intelligence, @TulsiGabbard in Washington DC. Congratulated her on her confirmation. Discussed various aspects of the India-USA friendship, of which shes always been a strong votary. pic.twitter.com/w2bhsh8CKF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप से भी होगी मुलाकात
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. पीएम और ट्रंप आज मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के सहयोग, मजबूती को लेकर कई विषयों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात को लेकर कहा, डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की उम्मीद है, भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का निर्माण होगा. हमारे राष्ट्र अपने लोगों के लाभ और हमारे बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.
A warm reception in the winter chill!
Despite the cold weather, the Indian diaspora in Washington DC has welcomed me with a very special welcome. My gratitude to them. pic.twitter.com/H1LXWafTC2
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप अपनी इस मीटिंग के दौरान कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों, H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड, व्यापार और आर्थिक सहयोग, सेमीकंडक्टर, डिजिटल अर्थव्यवस्था, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , मेक इन इंडिया में निवेश, अवैध प्रवासी का मुद्दा, रणनीतिक और रक्षा साझेदारी, एडवांस सैन्य तकनीक ट्रांसफर, ड्रोन, मिसाइल तकनीक, जेट इंजन की आपूर्ति पर जोर, F-35 की डील भी पर बात हो सकती है.
अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिले, ट्रंप से भी होगी मुलाकात
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,