World News: पुतिन ने PM मोदी से की बात, कहा-पहलगाम के गुनहगारों को सजा जरूर मिले, हम साथ – INA NEWS

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. पुतिन ने भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही है.
नरेंद्र मोदी से फोनकॉल के दौरान इस बात पर जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. दोनों नेताओं ने विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. प्रधानमंत्री ने विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया.
President Putin @KremlinRussia_E called PM @narendramodi and strongly condemned the terror attack in Pahalgam, India. He conveyed deepest condolences on the loss of innocent lives and expressed full support to India in the fight against terrorism. He emphasised that the
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 5, 2025
रूस हुआ साथ
रूस ने भारत को मदद का वादा किया. रूस का ये कदम पाकिस्तान के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पाक सरकार और मंत्रियों ने कहा है कि हमारे पास परमाणु हथियार हैं, जिससे जंग के भयानक परिमाम हो सकते हैं. हालांकि विश्व के ज्यादातर नेताओं ने दोनों देशों के लिए
पहलगाम हमला
अप्रैल 22 को कुछ आतंकियों ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे. इस कायराना हमले के बाद से भारत में तनाव का माहौल है. इस पहले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है, जिसके बाद दोनों देशों में जंग के आसार बढ़ गए हैं.
पुतिन ने PM मोदी से की बात, कहा-पहलगाम के गुनहगारों को सजा जरूर मिले, हम साथ
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,