World News: पलक झपकते ही 19वीं सदी में पहुंच गया ये यूरोपीय देश, ये कैसे हुआ? – INA NEWS

इस हफ्ते से पहले तक यूरोप के विकसित देश स्पेन पुर्तगाल और फ्रांस में कोई सोच भी नहीं सकता कि बिना लाइट के उनको रात और दिन गुजारने होंगे. स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के कई हिस्सों में सोमवार को लाखों लोग बिजली कटौती की वजह से बिना बिजली के रात गुजारने पर मजबूर हुए.
खबरों के मुताबिक यूरोप में बिजली ग्रिड में समस्या है. बिजली गुल होने की वजह से नागरिकों ने मोबाइल नेटवर्क और कम्यूनिकेशन तक पहुंच न होने की शिकायत की है. इसके अलावा, मैड्रिड के बाराजस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी स्पेन में बिजली गुल होने से असर देखने मिला. जिसके वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई.
Six days ago, the media celebrated a significant milestone: Spains national grid operated entirely on renewable energy for the first time during a weekday.
At 12:35 pm today local time, the lights went out across Spain and Portugal, and parts of France. Although power was pic.twitter.com/aMdszFYXfw
— Michael Shellenberger (@shellenberger) April 28, 2025
सुरंग में ही फंस गई मेट्रो
यूरोन्यूज पुर्तगाल के मुताबिक ट्रेनें स्टेशनों के बीच सुरंगों में फंस गई हैं, जिससे पुर्तगाल और स्पेन की राजधानियों में कई लोग मेट्रो में ही फंस गए थे. वहीं रॉयटर्स ने पुर्तगाल पुलिस के हवाले से बताया कि ट्रेनें नहीं चल रही हैं, पोर्टो और लिस्बन दोनों में मेट्रो बंद है और पूरे देश में ट्रैफिक सिग्नल प्रभावित हैं.
एक ब्लैकआउट ने 19वीं सदी में पहुंचाया
यूरोन्यूज स्पेन ने बताया कि स्पेन की सरकार ने मोनक्लोआ में एक आपातकालीन सत्र बुलाया है और स्थिति पर नजर रख रही है. ब्लैकआउट से एंडोरा और स्पेन की सीमा से लगे फ्रांस के कुछ हिस्सों के निवासियों पर भी असर पड़ने की खबर है. हाल की खबरों की माने तो, बेल्जियम में भी व्यवधान दर्ज किया गया है. जिसके बात लग रहा है कि यूरोप को एक ब्लैकआउट ने 19वीं सदी में पहुंचा दिया है.
पलक झपकते ही 19वीं सदी में पहुंच गया ये यूरोपीय देश, ये कैसे हुआ?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,