World News: बलूचों से डरी पाकिस्तान की सेना, क्वेटा में इंटरनेट शटडाउन – INA NEWS

पाकिस्तानी सेना की एक के बाद एक मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ट्रेन हाईजैक, सेना के काफिले पर अटैक और जुमे की नमाज के समय पेशावर में बम के हमले के बाद अब रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना मुख्यालय ने बलूचिस्तान के क्वेटा में इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है.
दरअसल, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बच्चों सहित 5 निर्दोष बलूच नागरिकों की हत्या कर दी है. बलूचिस्तान के दूसरे क्षेत्रों से हज़ारों बलूचों के क्वेटा पहुंचने की संभावना है. बलूचिस्तान के क्वेटा में बलूच परिवार रो रहे हैं, जहां पाकिस्तानी सेना ने बच्चों सहित 5 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी है.
पाकिस्तानी सेना ने क्वेटा में बलूच विरोध स्थल पर हमला किया और कल मारे गए बच्चों सहित निर्दोष बलूच नागरिकों के शवों को अपने साथ ले गई. बलूच कार्यकर्ता महरंग बलूच को पाकिस्तानी सेना के आदेश पर सेना ने अगवा कर लिया है.
#BREAKING: Pakistani forces have attacked Baloch protest site in Quetta and taken away the dead bodies of innocent Baloch civilians including children who were killed yesterday. Baloch Activist @MahrangBaloch_ has been abducted by the forces on orders of the Pakistan Army. pic.twitter.com/iev9u5xn4U
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 22, 2025
पाकिस्तान के कैप्टन को मार दिया
खैबर पख्तूनख्वा में हुए मुठभेड़ में आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के कैप्टन को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 7 आतंकियों को भी मार गिराया गया. सूत्रों के मुताबिक यह अभियान दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में चलाया जा रहा था.
ट्रेन हाईजैक BLA ने की
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी. जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर बीएलए ने उसके इंजन की तरफ रॉकेट लांचर दागे थे. इस घटना की तस्वीरें बेहद खौफनाक थी. रेल की पटरियों के बीच लोगों के शव पड़े हुए थे.
बीएलए की तरफ से दावा किया गया था कि उन्होंने ट्रेन में सवाल 200 लोगों को कब्जे में ले लिया था. इस घटना में पाकिस्तानी आर्मी के भी कई जवान मारे गए और बीएलए के 33 लड़ाकों की भी मौत हो गई थी. इस ट्रेन में 450 यात्री थे, जिनमें से कुल 58 लोगों की मौत हो गई थी.
सेना के काफिले पर हमला
नुस्की में पाकिस्तान सेना के काफिले पर बीएलए ने हमला किया गया. उन्होंने 8 मिलिट्री गाड़ियों को निशाना बनाया. इस घटना में 90 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई थी.
पेशावर में जुमे की नमाज के समय एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. ये सभी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए गए हुए थे.
बलूचों से डरी पाकिस्तान की सेना, क्वेटा में इंटरनेट शटडाउन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,