World News: मंच पर बोल रहे थे स्पीकर, तभी अमेरिकी संसद में दिखा ईरान का खतरनाक ड्रोन – INA NEWS

रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका समेत ज्यादातर यूरोपीय देशों ने यूक्रेन का साथ दिया है. फिर तीन साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध में रूस ने बढ़त बनाए रखी है और उसको इस जंग में तीन दोस्त मदद कर हे हैं. पूरी जंग में ईरान, चीन और उत्तर कोरिया ने ईरान का भरपूर साथ दिया है. पश्चिमी देशों का आरोप है रूस ईरानी ड्रोनों से यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रहा है.
अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन और प्रमुख रिपब्लिकन सांसदों ने गुरुवार को यूक्रेन से लेकर मध्य पूर्व तक दुनिया भर में संघर्षों में ईरान के योगदान की कड़ी निंदा की. इस दौरान सांसद ने यूक्रेन में पकड़े गए ईरान के शाहेद 136 ड्रोन को बगल में रखा था.
CdA @BogdanKlich participated in a panel during a display on Capitol Hill of an Iranian Shahed-136 drone shot down by
forces & transported to the U.S. by the
government. Great to hear remarks from House @SpeakerJohnson & @HouseForeignGOP Chairman @RepBrianMast. pic.twitter.com/8Q9KPMwQX0
— Embassy of Poland U.S. (@PolishEmbassyUS) May 8, 2025
अमेरिकी संसद में शाहेद ड्रोन
इस ड्रोन को अमेरिकी कांग्रेस के कैनन ऑफिस बिल्डिंग के अंदर एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया गया, जिसका आयोजन यूनाइटेड अगेंस्ट न्यूक्लियर ईरान (UANI) की ओर से किया गया था, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है और ईरान द्वारा उत्पन्न खतरों का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करता है. जिसमें इसके परमाणु कार्यक्रम और सैन्य कार्रवाइयां शामिल हैं.
ईरान के ड्रोन पश्चिम के लिए खतरा
इस पूर प्रोग्राम में पश्चिमी नेताओं ने इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि ईरान में कामिकेज़ ड्रोन शाहेद 136, पश्चिम के खिलाफ तेहरान के खतरे का एक ठोस प्रतीक था. बता दें कि ईरान ने पिछले एक दशक में अपनी ड्रोन ताकत में खासा बढ़त हासिल की है और इसके ड्रोन सीरिया, लेबनान, यमन से लेकर रूस में भी इस्तेमाल हो रहे हैं. जिसकी वजह से पश्चिमी देशों में चिंता बड़ी हुई है.
मंच पर बोल रहे थे स्पीकर, तभी अमेरिकी संसद में दिखा ईरान का खतरनाक ड्रोन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,