World News: एक घंटे का लाखों का खर्च…अवैध अप्रवासियों को इतने महंगे विमान से क्यों भेज रहे ट्रंप? – INA NEWS
अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के बाद बुधवार को अमेरिकी सेना का प्लेन 104 भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा. अमेरिकी सेना के C-17 एयरक्राफ्ट को देखकर एक सवाल चर्चाओं में बना हुआ है, आखिर पैसेंजर प्लेन की जगह ट्रंप प्रशासन ने प्रवासियों को सैन्य जहाज में क्यों भेजा.
अमेरिका में डिपोर्टेशन के लिए आर्मी प्लेन का इस्तेमाल असामान्य है और इसका खर्चा भी ज्यादा आता है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ग्वाटेमाला के लिए हाल ही में एक सैन्य निर्वासन उड़ान, संभवतः हर एक प्रवासी कम से कम 4,675 डॉलर की लागत में घर पहुंचा. जबकि इसी रास्ते से अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट के फर्स्ट क्लास का खर्चा 853 डॉलर है, जोकि मिलिट्री विमान से 5 गुना कम है. अगर आसान शब्दों में कहे, तो C-17 में एक घंटे का एक प्रवासी का खर्च करीब 630 डॉलर है.
फिर क्यों महंगे विमान से निर्वासन करा रहे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के मुद्दे पर चुनाव जीता है, और पदभार संभालने के बाद से ही वे इस पर जोर दे रहे हैं. अवैध प्रवासियों को जिन विमानों से भेजा जा रहा है, वो सैन्य विमान हैं. इसका ये मतलब माना जा रहा है कि ट्रंप अमेरिका की जनता को दिखाना चाहते हैं कि वह कैसे अपने वादों को युद्ध स्तर पर पूरा कर रहे हैं.
USBP and partners successfully returned illegal aliens to India, marking the farthest deportation flight yet using military transport. This mission underscores our commitment to enforcing immigration laws and ensuring swift removals.
If you cross illegally, you will be removed. pic.twitter.com/WW4OWYzWOf
— Chief Michael W. Banks (@USBPChief) February 5, 2025
कोलंबिया ने लौटाया प्लेन
भारत की तरह कोलंबिया के प्रवासियों को भी अमेरिका ने मिलिट्री विमान से भेजा गया था, लेकिन कोलंबिया ने इन विमानों को ये कहते हुए वापस कर दिया गया था कि हमारे नागरिकों को प्रॉटोकॉल का पालन करते हुए सम्मान के साथ भेजा जाए. भारत लौटने वाले एक प्रवासी हरविंदर सिंह ने मीडिया से बताया कि उन्हें पूरी 40 घंटे की फ्लाइट में हथकड़ियां लगाकर बिठाया गया. जिसके बाद ये सवाल भी उठ रहे हैं कि भारतीय प्रवासियों को क्रिमिनल्स की तरह क्यों लाया गया है.
एक घंटे का लाखों का खर्च…अवैध अप्रवासियों को इतने महंगे विमान से क्यों भेज रहे ट्रंप?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,