World News: श्रीलंका का डबल गेम, समुद्री सुरक्षा का वादा निकला खोखला, रिसर्च गतिविधियां शुरू करने जा रहा चीन – #INA
श्रीलंका का डबल गेम, समुद्री सुरक्षा का वादा निकला खोखला, रिसर्च गतिविधियां शुरू करने जा रहा चीन
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके भारत के साथ डबल गेम की तैयारी में हैं. उन्होंने अपने पहले विदेश दौरे के लिए भारत को चुनकर चीन को सख्त संदेश तो दिया लेकिन अब वह एक बार फिर चीन के साथ नज़दीकी बढ़ा रहे हैं.
दिसानायके ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान भरोसा दिलाया था कि वह श्रीलंका के जल-जमीन या हवाई क्षेत्र को भारत की सुरक्षा के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे लेकिन चीन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान उनका भेद खुल गया है.
दिसानायके का डबल गेम?
श्रीलंका के पहले वामपंथी राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके, पहले ही चीन के करीबी माने जाते थे. यही वजह है कि भारत सरकार ने कूटनीतिक तरीके से उनके साथ बेहतर संबंध बनाए रखने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया, जिससे देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.
उधर चीन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति दिसानायके ने न केवल चीन की मदद के लिए आभार जताया है बल्कि उन्होंने संबंधों को मजबूत करने और भारत को खटकने वाले हंबनटोटा जैसे प्रोजेक्ट में साझेदारी बढ़ाने की उम्मीद जताई है.
चीन के राजनीतिक परामर्श सम्मेलन (CPPCC) की राष्ट्रीय समिति की उपाध्यक्ष किन बोयोंग के साथ पहुंची प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान अनुरा दिसानायके ने कर्ज पुनर्गठन और आर्थिक संकट के दौरान चीन सरकार की ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि, ‘मैं संबंधों को मजबूत करने, सेंट्रल एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख परियोजनाओं में तेजी लाने तथा कोलंबो पोर्ट सिटी और हंबनटोटा में साझेदारी बढ़ाने की उम्मीद करता हूं.’
Met with Ms. Qin Boyong of CPPCC today (18) and expressed gratitude to China for supporting Sri Lanka in debt restructuring and economic challenges. I look forward to strengthening ties, expediting key projects like the Central Expressway, and enhancing partnerships in Colombo pic.twitter.com/fKd3T70Rp0
— Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) December 18, 2024
समुद्री रिसर्च गतिविधियां शुरू करेगा चीन
वहीं CPPCC की सदस्य किन बोयोंग ने बुधवार को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ बैठक के दौरान कहा कि चीन, श्रीलंका में समुद्री रिसर्च गतिविधियों को फिर से शुरू करने जा रहा है.बोयोंग ने कहा कि चीन, श्रीलंका की नई सरकार के साथ अपने काम को जारी रखने के लिए तत्पर है, जिससे दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंध और मजबूत होंगे.
चीन के साथ नज़दीकी बढ़ा रहे दिसानायके
राष्ट्रपति दिसानायके ने चीनी प्रबंधन के तहत सेंट्रल एक्सप्रेसवे के अधूरे काम को पूरा करने पर जोर डाला और कोलंबो पोर्ट सिटी और हंबनटोटा जिले के आसपास आपूर्ति केंद्रों और इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट्स के शुरू होने में तेजी लाने की उम्मीद जताई.
राष्ट्रपति ने श्रीलंका की आपदा स्थितियों के दौरान चीन की सहायता और बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म के प्रावधान के लिए भी आभार जताया. उन्होंने भविष्य में चीन के समर्थन की निरंतर आवश्यकता पर जोर दिया.
जल्द चीन का दौरा करेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति
वहीं किन बोयोंग ने कहा कि प्रासंगिक परियोजनाओं को शुरू करने के साथ-साथ समुद्री अनुसंधान गतिविधियों को फिर से शुरू करने की योजना है, जो विभिन्न कारणों से अस्थायी रूप से रुकी हुई थीं.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि चीनी कंपनियां हंबनटोटा निवेश क्षेत्र में खुद को स्थापित करने का इरादा रखती हैं, जिसका उद्देश्य श्रीलंका को बेहतर वैश्विक पहुंच प्रदान करना है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की चीन की भावी यात्रा के दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी चल रही है.
श्रीलंका का डबल गेम, समुद्री सुरक्षा का वादा निकला खोखला, रिसर्च गतिविधियां शुरू करने जा रहा चीन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,