World News: पाकिस्तान की संसद में पास हुआ ऐसा प्रस्ताव जिसके बाद ‘जंग’ छिड़ना तय – INA NEWS

भारत पाकिस्तान तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. पूरे विश्व में चिंता है कही ये तनाव जंग में न बदल जाए, लेकिन कुछ डेवेलपमेंट ऐसे हो रहे हैं जिन के बाद ‘जंग’ छिड़ना तय हो गया है. पाकिस्तान की सांसद में एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें भारत के पानी रोकने और पहलगाम हमले में पाकिस्तान पर आरोप लगाने की निंदा की गई है.
प्रस्ताव में भारत के पानी रोकने को ‘एक्ट ऑफ वार’ मानने की बात कही गई है. इसका मतलब है कि भारत का पानी रोकना जंग की शुरुआत करना होगा. वहीं भारत पर भी पाकिस्तान की नि धमकियों का कोई असर नहीं दिख रहा है और वह पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद करने की पूरी तैयारी कर चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह चुके है कि पहलगाम के दोषियों को उनकी कल्पाना से भी कठोर सजा दी जाएगी.
धमकी के बाद भी रोका जा रहा पानी
भारत सरकार ने पंजाब से जाने वाली झेलम और चिनाब का पानी रोकने के लिए कदम उठाए हैं, कुछ खबरों के मुताबिक भारत ने काफी हद तक पाकिस्तान का पानी रोक भी दिया है. सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया है कि पाकिस्तान के सियालकोट में झेलम नदी का पानी सूख गया है, जिससे पाकिस्तान की खेती को बड़ा नुकसान हो सकता है. भारत के इस कदम से पाकिस्तान प्यास के साथ-साथ भूख से भी मरेगा.
#BREAKING: India has stopped water flowing towards Pakistan through Salal Dam on Chenab River in Reasi district in Indias Jammu & Kashmir. Major setback to Pakistan which is already grappling with water crisis and economic slowdown. pic.twitter.com/dlKMCxFKJA
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 5, 2025
UNSC बैठक में भारत-पाक से अपील
बैठक में संयुक्त राष्ट्र के चीफ गुटेरेस ने कहा कि वह पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद के गुस्से को समझते हैं. उन्होंने कहा, “नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है – और जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय और वैध तरीकों से न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.”
गुटेरेस जोर दिया की दोनों देसों को सैन्य टकराव से बचना चाहिए और ये अब अधिकतम संयम और पीछे हटने का समय है. लेकिन इस बैठक में भारत के पानी रोकने को लेकर किसी देश द्वारा निंदा नहीं की गई है.
पाकिस्तान की संसद में पास हुआ ऐसा प्रस्ताव जिसके बाद ‘जंग’ छिड़ना तय
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,