World News: नए साल पर सुनीता विलियम्स देखेंगी 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त, जानिए कैसे? – INA NEWS
नया साल शुरू हो चुका है. पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. वहीं अंतरिक्ष में भी नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस समय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में ही मौजूद हैं. नए साल पर सुनीता विलियम्स और उनकी टीम 16 बार सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखेगी.
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वह इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर हैं. आइएसएस लगातार घूमता रहता है. अंतरिक्ष स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है. इस वजह से ही यह संभव होगा. इस स्टेशन पर सुनीता और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री कई बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकते हैं. इसकी जानकारी स्पेस स्टेशन की तरफ से दी गई है.
विलियम्स ने पहले भी इस तरह के एक अनोखे अनुभव का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की है, उन्होंने अंतरिक्ष को अपना “खुशहाल स्थान” बताया है.
As 2024 comes to a close today, the Exp 72 crew will see 16 sunrises and sunsets while soaring into the New Year. Seen here are several sunsets pictured over the years from the orbital outpost. pic.twitter.com/DdlvSCoKo1
— International Space Station (@Space_Station) December 31, 2024
सोशल मीडिया पर आईएसएस ने दी जानकारी
सुनीता विलियम्स के साथ एलेक्सी ओवचिनिन, बुच विल्मोर, इवान वैगनर, डॉन पेटिट, अलेक्जेंडर गोर्बुनोव और निक हेग भी अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. हालांकि सुनीता विलियम्स लगातार धरती पर लोगों से बात करती रहती हैं.
ISS ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जैसा कि आज 2024 समाप्त हो रहा है. 72 चालक दल नए साल की शुरुआत करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा.
मार्च में वापस आ सकती हैं सुनीता
सुनीता विलियम्स ने जून में अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर के साथ बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. शुरुआत में उन्हें एक हफ्ते के बाद ही वापस आना था. हालांकि वो अब तक वापस नहीं आ सकी हैं. उन्होंने अंतरिक्ष में ही रहकर साल 2024 के अधिकतर त्योहार सेलिब्रेट किए हैं.
विलियम्स और विल्मोर के अब मार्च में वापस आने की उम्मीद है. वे फरवरी 2025 में लौटने वाले थे, लेकिन स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन में देरी के कारण इसे भी स्थगित कर दिया गया.
क्रू-9 के दो अंतरिक्ष यात्री सितंबर के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे और विलियम्स और विल्मोर के लिए खाली छोड़ी गई थी. चारों के फरवरी 2025 में वापसी की योजना थी.
नए साल पर सुनीता विलियम्स देखेंगी 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त, जानिए कैसे?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,