World News: तालिबान को क्रिकेट से मोहब्बत लेकिन इस खेल पर याद आया शरिया कानून, लगाया बैन – INA NEWS

तालिबान ने एक फरमान जारी करते हुए अपने कठोर होने का एक बार फिर सबूत दिया है. खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने धार्मिक चिंताओं के चलते अफगानिस्तान में शतरंज पर प्रतिबंध लगा दिया है और मनोरंजन और खेल के विभिन्न रूपों का विरोध जारी रखा है. तालिबान की ओर से अफगान क्रिकेट टीम को दिए जा रहे समर्थन के बाद लग रहा था कि यहां दूसरे खेलों के लिए भी जगह दी जाएगी. लेकिन इस कदम के बाद चैस प्रेमियों और खिलाड़ियों को झटका लगा है.
ऐसा तालिबान ने पहली बार नहीं किया है इससे पहले तालिबान महिलाओं की शिक्षा, फिल्म और संगीत, अफीम की खेती, महिलाओं के छोटे कपड़े आदी पर बैन लगा चुका है. लेकिन किसी खेल पर बैन लगाना पूरी दुनिया के लिए हैरान करने वाला है.
Reports: Taliban has banned chess in Afghanistan, a move that further restricts peoples lives. This decision reflects their ongoing policies of curbing individual freedoms. Ban on chess is just one example of how social & recreational activities are being limited in Afghanistan. pic.twitter.com/9Baz3Bio6N
— Jahanzeb Wesa (@Jahanzeb_Wesa) May 11, 2025
शतरंज पर लगी रोक
तालिबान के इस एक फैसले ने शतरंज से संबंधित गतिविधियों पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी है. तालिबान के नेतृत्व वाले खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने 11 मई को शतरंज गतिविधियों के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि धार्मिक चिंताओं के संबंध में उपयुक्त प्रतिक्रिया मिलने तक देश में इस खेल पर प्रतिबंध रहेगा.
शराब-अफीम के बाद शतरंज भी हराम
खबरों में कहा गया है कि तालिबान के धार्मिक मंत्रालय ने शतरंज के खेल को इस्लामी कानून के लिहाज से ‘हराम’ बताया है और इसपर रोक लगा दी है. अफगानिस्तान शतरंज संघ को भी भंग कर दिया गया है. मानवीय अधिकारों की बात करने वाले लोग तालिबान के इस कदम को दमनकारी बता रहे हैं.
तालिबान को क्रिकेट से मोहब्बत लेकिन इस खेल पर याद आया शरिया कानून, लगाया बैन
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,