World News: सीरिया में तख्तापलट करने वाले नेता को सबसे ताकतवर अरब मुस्लिम देशों ने गोद में बैठाया – INA NEWS
सीरिया की कमान HTS के प्रमुख अल-शरा ने संभाल ली है. हालांकि HTS ने देश में चुनाव करा एक लोकतांत्रिक सरकार बनाने का वादा किया है, लेकिन जब तक ये नहीं होता तब तक देश के सभी फैसले अल-शरा के हाथ में हैं. अल-शरा क्षेत्र और दुनिया नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. सुन्नी मुस्लिम देशों से अल-शरा को खूब समर्थन मिल रहा है.
मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन माने जाने वाले गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के सेक्रेटरी जनरल जसीम अल-बुदैवी ने सोमवार को राजधानी दमिश्क में अल-शरा से मुलाकात की. अल-बुदैवी ने अपने दौरे को लेकर कहा कि यह यात्रा सीरियाई लोगों के लिए सुरक्षा, समृद्धि और विकास हासिल करने के लिए सीरिया की एकता और स्थिरता के लिए GCC के समर्थन की पुष्टि करती है.
تشرفت بزيارة الجمهورية العربية السورية مع معالي وزير خارجية دولة الكويت @MOFAKuwait، حيث تم اللقاء مع السيد احمد الشرع ووزير خارجية سوريا @Asaad_Shaibani وتم التأكيد على التالي:-
المواقف الراسخة لمجلس التعاون #GCC في دعم وحدة سوريا وسيادتها واستقرارها، بما يعزز أمن وازدهار pic.twitter.com/RAdO9tsp0Q— جاسم محمد البديوي (@jasemalbudaiwi) December 31, 2024
कुवैत के विदेश मंत्री के साथ पहुंचे सीरिया
GCC के सेक्रेटरी जनरल जसीम अल-बुदैवी सीरिया दौरे पर कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अल-याह्या भी साथ थे. अब्दुल्ला अल-याह्या ने कहा कि खाड़ी देशों ने हमेशा सीरिया की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, विदेशी हस्तक्षेप को अस्वीकार करने और देश में धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करते हुए आतंकवाद और उग्रवाद का मुकाबला करने की जरूरत पर जोर दिया है.
दोनों नेताओं ने सीरियाई क्षेत्र पर बार-बार इजराइली हमलों की निंदा की और इजराइल से सीरियाई से अपनी सेना वापस बुलाने का आह्वान किया. अल-बुदैवी ने जोर देकर कहा कि गोलान हाइट्स सीरियाई भूमि है और पठार में किसी भी इजराइली बस्ती के विस्तार को खारिज किया.
सशस्त्र गुटों को भंग करने पर जोर
GCC सेक्रेटरी जनरल ने सीरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने का आह्वान किया. साथ ही सीरियाई लोगों को उनकी पीड़ा कम करने और देश के पुनर्निर्माण की कोशिश में मदद करने के लिए मानवीय और आर्थिक सहायता की आवश्यकता दोहराया. उन्होंने देश अंदर बंटे गुटों में सुलह, नागरिकों की सुरक्षा, मिलिशिया और सशस्त्र गुटों को भंग करने के महत्व पर जोर दिया.
सीरिया में तख्तापलट करने वाले नेता को सबसे ताकतवर अरब मुस्लिम देशों ने गोद में बैठाया
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,