World News: फिलिस्तीन के जिस हिस्से पर किया था कब्जा वहां से भागने को मजबूर हुए इजराइली – INA NEWS

इजराइल गाजा में पिछले 19 महीनों से फिलिस्तीनियों पर बम बरसा रहा है. बुधवार को इजराइल में कुछ ऐसा हुआ की उसके ही यहां धुआं-धुआं दिखाई देने लगा. इजराइल के यरुशलम के पास भयानक जंगलों में आग लगने से इजराइल में नेशनल इमरजेंसी लगा दी गई है. इजराइल लोग बिना किसी विद्रोह हमले या हमास की कार्रवाई के बिना ही अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं.
तेज हवाओं और सूखे मौसम की वजह से आग तेजी से फैली और कई इलाकों को खाली कराना पड़ा. इजराइल सरकार ने हालात काबू से बाहर होने पर अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है और नागरिकों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा रहा है.
– Jerusalem is engulfed in massive wildfires, the largest in Israel’s history according to local media, forcing the evacuation of hundreds of families as flames threaten homes.
Israeli security forces are on high alert, with Magen David Adom evacuating patients from a pic.twitter.com/T9aVgNc65E
—
The Informant (@theinformant_x) April 30, 2025
हालात हुए बेकाबू
आग यरूशलम के पश्चिम के जंगलों से शुरू हुई और 100 से ज्यादा स्थानों पर फैल गई. अब तक लगभग 3 हजार एकड़ जमीन जल चुकी है. यरूशलम-तेल अवीव को जोड़ने वाले मुख्य रूट 1 और हाईवे 3 सहित कई प्रमुख सड़कें बंद कर दी गईं और रेल सेवाएं भी प्रभावित हैं.
इजराइली मैगन डेविड एडोम (MDA) बचाव एजेंसी ने बताया कि करीब 23 लोगों का इलाज किया गया और 13 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कई लोग जलने और धुएं के कारण अस्पाताल में भर्ती हैं. एजेंसी ने यह भी साफ किया कि अलर्ट का स्तर उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया गया है.
नेशमल इमरजेंसी घोषित
इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर कैट्ज़ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम एक राष्ट्रीय आपातकाल का सामना कर रहे हैं और सभी उपलब्ध बलों को जीवन बचाने और आग पर नियंत्रण पाने के लिए जुटाना होगा.” फायर रेस्क्यू चीफ इयाल कैस्पी ने कहा, “हम साफ तौर से एक दशक में सबसे बड़ी आग का सामना कर रहे हैं.”
साथ ही उन्होंने बताया कि मौसम के बिगड़ने की वजह से एयर-रेस्क्यू रोकना पड़ा है और जमीन से लोगों को बचाने का अभियान जारी है.
फिलिस्तीन के जिस हिस्से पर किया था कब्जा वहां से भागने को मजबूर हुए इजराइली
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,