World News: तुर्की के विदेश मंत्री पहुंचे सीरिया, दुनिया के सामने रखी ये मांग – #INA

तुर्की के विदेश मंत्री सीरिया के नए नेता से मुलाकात करने सीरिया पहुंचे हैं. रविवार को दमिश्क में अपनी बैठक में तुर्की के हकान फिदान और HTS चीफ अहमद अल-शरा ने सीरिया में एकता और स्थिरता की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही उन्होंने सीरिया के खिलाफ सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने का आह्वान किया.
विदेश मंत्री फिदान ने बशर अल-असद शासन के पतन के बाद राजनीतिक परिवर्तन और युद्धग्रस्त देश के पुनर्निर्माण में मदद करने का वादा किया है. साथ ही सीरिया के अच्छे भविष्य को लेकर तुर्की के साथ का विश्वास दिलाया.
Bugün Şamda, Suriyenin yeni yönetiminin lideri Ahmed Şara ile bir araya geldik.
Yıllar sonra gerçekleştirdiğimiz bu ziyaret, Suriye halkı için yeni, umut dolu bir dönemin ilk adımı olacaktır.
Sayın Cumhurbaşkanımızın öncülüğünde, Türk milleti ve devleti dar gününde Suriyeli pic.twitter.com/Hy2nv0GK2z
— Hakan Fidan (@HakanFidan) December 22, 2024
बेहतर दिन कर रहें इंतजार-तुर्की FM
तुर्की मंत्रालय की ओर साझा की गई तस्वीरों और फुटेज में फिदान और अल-शरा को गले मिलते और हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है. इस दौरे से दो दिन पहले ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा था कि फिदान सीरिया में नए ढांचे पर चर्चा करने के लिए दमिश्क जाएंगे.
अल-शरा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फिदान ने कहा कि तुर्की आपके साथ खड़ा रहेगा… उम्मीद है कि सीरिया के बुरे दिन पीछे छूट गए हैं, बेहतर दिन हमारा इंतज़ार कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हटाने की मांग
फिदान ने कहा कि दमिश्क पर लगे प्रतिबंधों को जितनी जल्दी हो सके हटाया जाना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सीरिया को फिर से खड़ा करने और विस्थापित लोगों की वापसी में मदद करने के लिए आगे आना चाहिए.
असद के पतन के बाद के अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल-शरा ने भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरिया के खिलाफ सभी प्रतिबंधों को हटाने का भी आह्वान किया. हयात तहरीर अल-शाम (HTS) समूह के चीफ ने कहा, “सभी आर्थिक प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए, अब क्रूर शासक चला गया है और सिर्फ पीड़ित बचे हैं. अन्याय और उत्पीड़न के फैक्टर चले गए हैं, अब इन प्रतिबंधों को हटाने का समय आ गया है.”
तुर्की के विदेश मंत्री पहुंचे सीरिया, दुनिया के सामने रखी ये मांग
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,