World News: ‘एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके’, पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही सेना को लताड़ा, वीडियो वायरल – INA NEWS

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए हैं. भारत ने पहलगाम हमले के बाद कह दिया था कि हम घर में घुसकर मारेंगे और भारत ने ठीक ऐसा ही किया है. पाकिस्तान हमले के बाद से झूठे दावे कर रहा है कि उसने जवाब में भारत का ये किया-वो किया, लेकिन सच कुछ और ही है. पाकिस्तान के इन झूठे दावों की पोल खुद पाकिस्तानी ही खोल रहे हैं.
पाकिस्तान के एक नागरिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पाकिस्तान सेना पर कई सवाल खड़े किए हैं और माना है कि भारत ने पाकिस्तान को घर में घुस के मारा है. भारत सरकार ने बुधवार को ही बताया था कि स्ट्राइक कर उसके सारे पायलट वापस सुरक्षित लौटे हैं, अब इसको पाकिस्तानी लोग भी मान रहे हैं.
Pakistani Citizen questions Inefficiency and Weakness of the Pakistan Army.
India me Wakay Ghar Mein Guske Maara hai
Agar India ne GHQ pe yehi missile daage hote, toh abhi tak programme ban chuka hota
Ek bhi Missile Hum Nahi Rok Sake.
Calls out Fake News by Pak Media. pic.twitter.com/Z1ZIzZssYp
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 8, 2025
वीडियो में पाकिस्तानी बता रहा भारत के हमले की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में पाकिस्तान शख्स बोलता नजर आ रहा है कि भारत ने पाकिस्तान पर 25 मिसाइलें दागी हैं और सभी मिसाइल अपने निशाने पर लगे हैं. शख्स ने कहा, “भारत ने जो टारगेट सेट किया था वो अचीव कर लिया है और हैरानी की बात ये है कि हमारा डिफेंस सिस्टम भारत के एक भी हमले को नहीं रोक पाया है.” साथ ही शख्श ने कहा कोई ये न कहे कि मैं भारत की तारीफ कर रहा हूं में बस हकीकत बता रहा हूं.
ऑपरेशन सिंदूर ने निकाली पाक की हवा
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. जिसके बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान की फजीहत हो रही है. ये हमला पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी.
‘एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके’, पाकिस्तानी युवक ने अपनी ही सेना को लताड़ा, वीडियो वायरल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,