World News: एक-एक जान बचाने की जद्दोजहद, सैकड़ों उजड़े आशियाने, बैंकॉक में तबाही का ये कैसा मंजर, Ground Report – INA NEWS

7.7 तीव्रता के भूकंप ने जहां म्यांमार के कई इलाकों में भीषण तबाही मचाई है तो वहीं थाईलैंड के बैंकॉक शहर को भी हिलाकर रख दिया. यहां कई इमारतें जमींदोज़ हो गईं. भूकंप के 24 घंटे बाद बैंकॉक के हालात जानने टीवी 9 की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. भूकंप ने यहां कैसी तबाही मचाई है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट…
28 मार्च का दिन म्यांमार और थाईलैंड में तबाही लेकर आया. 7.7 तीव्रता के भूकंप से जहां म्यांमार में सैकड़ों आशियाने उजड़ गए तो थाईलैंड के बैंककॉक में ऊंची-ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. भूकंप से तबाही की 1 नहीं कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, जो इसकी ताकत और विनाश की साक्षात गवाही देती हैं.
WATCH: Nine different angles of the Bangkok, Thailand skyscraper collapse following 7.7 earthquake in Myanmar
(Plus aftermath)– At least 43 construction workers missing
– State of emergency declared in Bangkok
– USGS estimates thousands of casualties and serious widespread pic.twitter.com/73pMHQxenw
— Breaking Avian (@BreakingAvian) March 28, 2025
जहां कल तक गगनचूंबी इमारत थी वहां अब मलबे का ढेर
ये वीडियो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का है जहां एक निर्माणाधीन इमारत भूकंप का कहर नहीं झेल पाई. महज 5 सेकंड में ये गगनचुंबी इमारत जमींदोज हो गई. अब इस इमारत के गिरने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग एंगल से कैप्चर किया गया. वीडियो में 30 मंजिला इमारत के बिखरने और भूकंप से लोगों में भरे खौफ को देखा जा सकता है. टीवी 9 भारतवर्ष की टीम भूकंप के बाद बैंककॉक के ताजा हालात जानने के लिए यहां पहुंची, जहां कल तक ये गगनचूंबी इमारत मौजूद थी लेकिन अब यहां मलबे का ढेर है.
The 7.7 magnitude earthquake that occurred in #Myanmar also hit #China and #Thailand.
In #Bangkok, the capital of Thailand, the water from a pool on the terrace of a building spilled out due to the impact of the tremor, while those swimming in the pool fell down. pic.twitter.com/ouHRdg7osR
— 𝐉𝐨𝐮𝐫𝐧𝐚𝐥𝐢𝐬𝐭 (@HamdiCelikbas) March 28, 2025
ये बैंकॉक की 50 मंजिला इमारत एश्तन असोक रामा का वीडियो है. भूकंप के दौरान यहां प्रलय जैसा मंजर था. इस इमारत के रूफटॉप पर बने स्वीमिंग पूल का पानी ओवरफ्लो हो गया और जमीन पर गिरने लगा. जिस वक्त भूकंप आया तब स्वीमिंग पूल में भी कई लोग मौजूद थे. जो अपनी जान बचाने के लिए पूल से निकलकर भागे. कुछ सेकंड के फासले से इन लोगों ने मौत को मात दी.
म्यांमार के कुछ इलाकों में बर्बादी के सिवा कुछ नहीं बचा
बैंकॉक को भूकंप के झटकों ने हिलाकर रख दिया तो वहीं भूकंप का केंद्र रहे म्यांमार में भीषण तबाही मची है. भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं. म्यांमार के कुछ इलाकों में बर्बादी के सिवा कुछ नहीं बचा है.
Heavy earthquack pray for these people in the rubble!
M7.7 #Earthquake hits #MYANMAR
. showing people being rescued from the rubles of the collapsed buildings.#earthquake #Bangkok #thailand pic.twitter.com/CAEqozIZZG
— Hamdan News (@HamdanWahe57839) March 28, 2025
एक-एक जान बचाने की जद्दोजहद
इस तरह की तस्वीरों ने दुनिया भर को दहला कर रख दिया है. एक-एक जान बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें जद्दोजहद कर रही हैं. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. म्यांमार में भूकंप से अबतक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 3000 से ज्यादा लोग घायल है, जिनका इलाज जारी है. बैंकॉक में भूकंप से 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 16 लोग घायल हैं जबकि 101 लापता हैं.
म्यांमार में भूकंप से मची तबाही के बाद अलग-अलग देशों से मदद और राहत सामग्री पहुंचनी शुरू हो चुकी है. भारत ने म्यांमार के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है. ये म्यांमार के यांगून एयरपोर्ट का वीडियो है, जहां भारतीय सेना का विमान राहत सामग्री लेकर पहुंचा.
भारत के अलावा म्यांमार की मदद के लिए अमेरिका, रूस, चीन, साउथ कोरिया, मलेशिया और सिंगापुर ने मदद भेजनी शुरू कर दी है. साफ है म्यांमार में कई दशकों बाद इतना भीषण भूकंप आया है, जिसने देश के कई शहरों में जबरदस्त तबाही मचाई है, जिससे उभरने में म्यांमार को एक लंबा वक्त लगेगा.
ब्यूरो रिपोर्ट, टीवी 9 भारतवर्ष
एक-एक जान बचाने की जद्दोजहद, सैकड़ों उजड़े आशियाने, बैंकॉक में तबाही का ये कैसा मंजर, Ground Report
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,