World News: जहां रोता है पाकिस्तान वहां से भी पड़ी फटकार, पहलगाम पर जमकर हुई धुनाई – INA NEWS

पहलगाम हमले के बाद दुनिया भर की बड़ी ताकतें भारत के साथ आ रही हैं और सभी ने इस दुख की घड़ी में भारत के साथ सहानुभूति दिखाई है. अब संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने भी इस कायराना आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. दरअसल, पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने आतंकवाद के इस निंदनीय हरकत के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने की जरूरत पर जोर दिया है. परिषद के बयान में मांग की है कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए. साथ ही सभी देशों से अपील की कि वह इस मसले पर अपने-अपने स्तर पर सहयोग दें. इस बयान को पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान आए दिन कश्मीर का राग सुरक्षा परिषद में अलापता रहता है.
#PahalgamTerrorAttack | The members of the Security Council condemned in the strongest terms the terrorist attack in Jammu and Kashmir on 22 April, during which at least 26 people were killed and many more injured. The members of the Security Council underlined the need to hold pic.twitter.com/JGlW0bJj5z
— Sahil Pandey (@sahilpndy) April 26, 2025
सभी देशों से संयुक्त राष्ट्र की अपील
संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून और प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों के मुताबिक इस संबंध में सभी से साथ आकर और सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का बयान भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इसके 15 मेंबर हैं, जिनमें 5 मेंबर दुनिया के सबसे ताकतवर देश हैं.
ताकतवर देशों का भारत को समर्थन
संयुक्त राष्ट्र परिषद के स्थायी 5 मेंबर दुनिया के सबसे ताकतवर देश हैं. जिनमें चीन, फ्रांस, रूस, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल है. इन सभी देशों ने इस हमले की निंदा की है, वहीं अमेरिका की स्पाई चीफ तुलसी गबार्ड ने तो खुले तौर पाकिस्तान को फटकार लगाई है, उन्होंने एक्स पर लिखा, “हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भयानक इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता में खड़े हैं. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं.”
जहां रोता है पाकिस्तान वहां से भी पड़ी फटकार, पहलगाम पर जमकर हुई धुनाई
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,